Police Officer Assaulted During Duty in Prayagraj FIR Filed Against Accused ड्यूटी पर तैनात दरोगा का पकड़ा कॉलर, मारपीट की , Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPolice Officer Assaulted During Duty in Prayagraj FIR Filed Against Accused

ड्यूटी पर तैनात दरोगा का पकड़ा कॉलर, मारपीट की

Prayagraj News - प्रयागराज में एक दरोगा पर ड्यूटी के दौरान हमला किया गया। आरोपित ने यातायात बाधित करने पर विरोध करने वाले एसआई का कॉलर पकड़कर मारपीट की और नौकरी से निकालने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 20 Jan 2025 09:25 PM
share Share
Follow Us on
ड्यूटी पर तैनात दरोगा का पकड़ा कॉलर, मारपीट की

प्रयागराज, संवाददाता। सुलेमसराय के शेरवानी मोड़ के समीप रविवार को ड्यूटी पर तैनात दरोगा का कॉलर पकड़ कर मारपीट की गई। विरोध करने पर एसआई को नौकरी से निकलवाने की धमकी भी दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया जबकि उसके साथी फरार हो गए। पुलिस ने कालिका प्रसाद पांडेय व उसके अन्य साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

धूमनगंज थाने में तैनात एसआई शैलेन्द्र कुमार यादव ने एफआईआर दर्ज कराई है कि वह रविवार को कुम्भ मेला में जाने वाले श्रद्धालुओें के वाहन को पार्किंग स्थल पर पार्क करा रहे थे। पार्किंग स्थल कालिका प्रसाद पांडेय निवासी सैनिक कॉलोनी गयासुद्दीनपुर अपनी कार से आया और गाड़ी बीच सड़क पर खड़ी कर दी। जिससे यातायात बाधित होने लगा। जब मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं ने इसका विरोध किया तो कालिका प्रसाद और उसकी गाड़ी में मौजूद दो लोग कार से उतरकर उनसे बहस करने लगे। एसआई शैलेन्द्र कुमार यादव ने उचित स्थान पर गाड़ी पार्क करने को कहा तो आरोपित ने उनका कॉलर पकड़कर धक्का दे दिया और मारपीट करने लगे। मारपीट में दरोगा की वर्दी फट गई। साथ ही आरोपियों ने नौकरी से निकलवाने की धमकी दी। शोरगुल सुनकर अन्य पुलिसकर्मी पहुंचे तो कालिका के साथी भाग गए। पुलिस ने कालिका प्रसाद को पकड़ लिया। धूमनगंज पुलिस का कहना है कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।