Police Constable Caught Filling Petrol Without Helmet No Helmet No Petrol Rule Ignored आदेश बेअसर, बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल देने में कोई रोक-टोक नहीं, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPolice Constable Caught Filling Petrol Without Helmet No Helmet No Petrol Rule Ignored

आदेश बेअसर, बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल देने में कोई रोक-टोक नहीं

Prayagraj News - प्रयागराज में 1 सितंबर से बिना हेलमेट के दोपहिया चालकों को पेट्रोल न देने का आदेश जारी किया गया है। लेकिन पहले ही दिन, कई पेट्रोल पंपों पर यह आदेश प्रभावी नहीं दिखा। पुलिसकर्मी और पेट्रोल पंप कर्मचारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 2 Sep 2025 12:47 PM
share Share
Follow Us on
आदेश बेअसर, बिना हेलमेट वालों को पेट्रोल देने में कोई रोक-टोक नहीं

दृश्य-01 कानपुर रोड स्थित ऑटो पेट्रोल संस पर एक पुलिस कांस्टेबल बिना हेलमेट के बाइक में पेट्रोल डलवाता नजर आया। कुछ ही दूर पर ही बकायदा ‘नो हेलमेट नो पेट्रोल का बैनर भी लगा हुआ था। दृश्य-02 गऊघाट स्थित पेट्रोल पंप पर भी मनमानी दिखी। यहां भी कर्मचारी बिना हेलमेट वालों को भी उनकी बाइक में पेट्रोल दिया। यहां तो ‘नो हेलमेट नो पेट्रोल का बैनर भी कहीं नजर नहीं आया। प्रयागराज। एक सितंबर से दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं देने का आदेश फिर जारी किया गया है। पहले दिन ही शहर के अधिकांश पेट्रोल पंपों पर यह आदेश बेअसर दिखा।

पेट्रोल पंप कर्मचारी बिना हेलमेट के दोपहिया चालकों को पेट्रोल देते रहे। कुछ जगहों पर पुलिस वाले भी बिना हेलमेट के नजर आए। जिन पर आदेश लागू कराने की जिम्मेदारी है वही बेपरवाह हैं। प्रदेश सरकार का यह आदेश भले ही आम लोगों की सुरक्षा के लिए है, लेकिन इसे लेकर अफसर ही गंभीर नहीं है। यही कारण है कि ‘नो हेलमेट नो पेट्रोल को लेकर पेट्रोल पंप संचालक भी संजीदा नहीं हैं। पेट्रोल पंपों के कर्मचारी बिना हेलमेट वाले दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल देने से एक बार मना भी नहीं कर रहे थे। सोमवार को कल्याणी देवी, हाईकोर्ट चौराहा, अटाला, सिविल लाइंस, तेलियरगंज, मेयोहाल, चुंगी समेत शहर के अधिकांश क्षेत्रों के पेट्रोल पंपों पर आदेश बेअसर नजर आया। कोट एक से तीस सितंबर तक जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। सोमवार को संगम पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के पहुंचे दोपहिया वाहन चालकों को बिना पेट्रोल दिए वापस कर दिया गया। आगे और सख्ती की जाएगी। चालान किया जाएगा। पेट्रोल पंप संचालकों को भी हिदायत दी गई है। - राजीव कुमार, एआरटीओ प्रवर्तन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।