Police Assault BJP Leader Sanjay Kushwaha Three Officers Suspended भाजपा नेता को पीटने पर सिपाही और दो दरोगा निलंबित, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPolice Assault BJP Leader Sanjay Kushwaha Three Officers Suspended

भाजपा नेता को पीटने पर सिपाही और दो दरोगा निलंबित

Prayagraj News - धूमनगंज थाने में भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय कुशवाहा की पुलिसकर्मियों ने पिटाई की। घटना के बाद महापौर और भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने में धरना दिया। तीन घंटे बाद डीसीपी ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 25 Dec 2024 10:46 PM
share Share
Follow Us on
भाजपा नेता को पीटने पर सिपाही और दो दरोगा निलंबित

धूमनगंज थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने बुधवार की शाम भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय कुशवाहा की पिटाई कर दी। इसके बाद हिरासत में लेकर थाने ले आए। इसकी जानकारी होने पर महापौर गणेश केसरवानी व भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता थाने में धरने पर बैठ गए। लगभग तीन घंटे तक धरना के बाद डीसीपी नगर ने वरिष्ठ उपनिरीक्षक हंसराज सिंह, प्रशिक्षु दरोगा रोमेशमिण त्रिपाठी व आरक्षी योगेंद्र मिश्रा को निलंबित कर दिया। सुलेमसराय निवासी संजय कुशवाहा ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि वह शाम लगभग सवा चार बजे घर के सामने खड़े थे। इसी बीच दरोगा रोमेशमणि त्रिपाठी व आरक्षी योगेंद्र मिश्रा ने किसी का पता पूछने के लिए आवाज लगाई। आवाज सुनाई नहीं पड़ने पर बदसलूकी करने लगे। यहां तक कि वहीं विरोध करते हुए परिचय देने के बावजूद पिटाई करते हुए थाने ले गए। जहां वरिष्ठ उपनिरीक्षक हंसराज सिंह ने भी मारपीट की। एसीपी धूमनगंज राजकुमार मीना व एसीपी सिविल लाइंस श्यामजीत सिंह ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन भाजपाई कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। इस संबंध में डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने बताया कि तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर मामले की जांच का आदेश दिया गया है। निलंबन की कार्रवाई तक तीनों पुलिसकर्मी पुलिस लाइन से संबद्ध रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।