भाजपा नेता को पीटने पर सिपाही और दो दरोगा निलंबित
Prayagraj News - धूमनगंज थाने में भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय कुशवाहा की पुलिसकर्मियों ने पिटाई की। घटना के बाद महापौर और भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने में धरना दिया। तीन घंटे बाद डीसीपी ने तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर...

धूमनगंज थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने बुधवार की शाम भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय कुशवाहा की पिटाई कर दी। इसके बाद हिरासत में लेकर थाने ले आए। इसकी जानकारी होने पर महापौर गणेश केसरवानी व भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता थाने में धरने पर बैठ गए। लगभग तीन घंटे तक धरना के बाद डीसीपी नगर ने वरिष्ठ उपनिरीक्षक हंसराज सिंह, प्रशिक्षु दरोगा रोमेशमिण त्रिपाठी व आरक्षी योगेंद्र मिश्रा को निलंबित कर दिया। सुलेमसराय निवासी संजय कुशवाहा ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि वह शाम लगभग सवा चार बजे घर के सामने खड़े थे। इसी बीच दरोगा रोमेशमणि त्रिपाठी व आरक्षी योगेंद्र मिश्रा ने किसी का पता पूछने के लिए आवाज लगाई। आवाज सुनाई नहीं पड़ने पर बदसलूकी करने लगे। यहां तक कि वहीं विरोध करते हुए परिचय देने के बावजूद पिटाई करते हुए थाने ले गए। जहां वरिष्ठ उपनिरीक्षक हंसराज सिंह ने भी मारपीट की। एसीपी धूमनगंज राजकुमार मीना व एसीपी सिविल लाइंस श्यामजीत सिंह ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन भाजपाई कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। इस संबंध में डीसीपी नगर अभिषेक भारती ने बताया कि तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर मामले की जांच का आदेश दिया गया है। निलंबन की कार्रवाई तक तीनों पुलिसकर्मी पुलिस लाइन से संबद्ध रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।