पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर हमला करने में चार गिरफ्तार
Prayagraj News - प्रयागराज में एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख सोनू कुमार पर जानलेवा हमले के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें माफिया अतीक अहमद का करीबी जयप्रकाश दुबे शामिल है। सोनू कुमार ने जमीन...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर चायल के पूर्व ब्लॉक प्रमुख सोनू कुमार पर जानलेवा हमला करने के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें माफिया अतीक अहमद का करीबी जयप्रकाश दुबे समेत तीन अन्य आरोपी शामिल हैं। पुलिस चारों आरोपियों को जेल भेजकर एक अन्य नामजद आरोपी की तलाश में जुटी है। कौशाम्बी के कोइलहा गांव निवासी चायल ब्लॉक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख सोनू कुमार का एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के पीपल गांव में कुछ लोगों से न्यायालय में जमीन का विवाद चल रहा है। आरोप है कि विपक्षी स्थगनादेश आदेश के बावजूद रविवार को जमीन पर अवैध रूप से निर्माण करा रहे थे।
आरोप है कि इसकी जानकारी होने पर सोनू कुमार ने पहुंचकर विरोध जताया, जिस पर जयप्रकाश दुबे, विकास पासी, संजय, सुनील व जितेंद्र मिश्रा ने लामबंद होकर लाठी डंडे व रॉड से हमलाकर सोनू को घायल कर दिया। गंभीरावस्था में सोनू कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल सोनू कुमार की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई थीं। एडीसीपी नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि आरोपी जयप्रकाश दुबे, विकास पासी, संजय व सुनील को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार नामजद आरोपी जितेंद्र मिश्रा समेत अन्य की तलाश जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




