थाने के घेराव के बाद पुलिस में दर्ज की रिपोर्ट
Prayagraj News - झूंसी में मामूली विवाद के बाद तनाव बढ़ गया। संदीप और अनिल ने बाइक सवार युवकों द्वारा हमले की शिकायत की। पुलिस ने चार नामजद और कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया और कुछ लोगों को हिरासत में लिया।...

झूंसी, हिन्दुस्तान संवाद। मामूली विवाद के बाद चल रहे तनाव और थाने के घेराव के बाद एक पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने चार नामजद व आधा दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ छिनैती, मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर कुछ लोगो को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया है। एहतियातन गांव में पुलिस भी तैनात कर दी गई। कोहना निवासी संदीप निषाद और अनिल ने मामले की लिखित शिकायत करते हुए बताया कि वह दोनों रविवार शाम संगम से घर आ रहे थे। 54 फीट हनुमान मंदिर के सामने एक छोटी बच्ची साइकिल चला रही थी जिसे क्षेत्र के ही बाइक सवार युवकों ने टक्कर मार दी, जब संदीप और अनिल ने विरोध किया तो बाइक सवार युवक भड़क गए और गली गलौज करते हुए अपने साथियों को बुलाकर हमला कर दिया।
जानकारी पर पीड़ित पक्ष के भी लोग मौके पर आ गए जिसकी वजह से तनाव उत्पन्न हो गया। एक पक्ष ने मामले की शिकायत झूंसी पुलिस से की पर कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसके बाद सोमवार को फिर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शान्त कराया फिर एक पक्ष थाने ने पहुंच कर कार्रवाई की मांग करते हुए घेराव कर दिया। जब घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को हुई तो एसीपी दारागंज विमल किशोर मिश्रा मौके पर पहुंचे और संदीप की तहरीर पर समीर, मुन्ना, इब्राहिम, छोटे व अन्य पर मामला दर्ज कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




