पीएम के जन्मदिन पर 100 टीबी रोगियों को लिया गोद
Prayagraj News - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रो. राजेंद्र सिंह विश्वविद्यालय में 100 टीबी मरीजों को गोद लेने का संकल्प लिया गया। कुलपति डॉ. अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि इन मरीजों को पोषण सामग्री और...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में 100 क्षय रोग (टीबी) मरीजों को गोद लेने का संकल्प लिया गया। कुलपति डॉ. अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि गोद लिए गए टीबी रोगियों को पोषण सामग्री, नियमित स्वास्थ्य परामर्श तथा आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रो. विवेक कुमार सिंह, प्रो. आशुतोष कुमार सिंह, प्रो. राजकुमार गुप्ता, डॉ. विनीता यादव, डॉ. युवराज सिंह, डॉ. गौतम कोहली एवं स्वास्थ्य विभाग के मेजर डॉ. एसके सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन डॉ. गीतांजलि श्रीवास्तव तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. कविता गौतम ने दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




