सूबेदारगंज पहुंचे सीआरबी काम देख बोले- ऐसे ही बनाओ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रयागराज में रेलवे की 1610 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार ने निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन के सौंदर्यीकरण और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 13 Dec 2024 08:29 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब शुक्रवार को रेलवे की 1610 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया तो उस वक्त रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार भी मौजूद थे। शुक्रवार सुबह प्रयागराज पहुंचे सीआरबी ने सबसे पहले सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन और आसपास चल रहे निर्माण कार्यों को देखा। स्टेशन के दोनों तरफ लैंडस्केपिंग कर सौंदर्यीकरण कार्य को देखा तो वे खुश हुए और बोले कि जल्दी इसे पूरा करो। इसी तरह से बाकी जगहों पर बनाओ।

निरीक्षण के दौरान एनसीआर के जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी और डीआरएम हिमांशु बडोनी एवं अफसर मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन आश्रयस्थल, स्टेशन के प्रवेश द्वार, प्राथमिक चिकित्सा जैसी व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा और अधिकारियों से जानकारी ली। इसी क्रम में उन्होंने द्वितीय इंट्री पर आगमन प्रस्थान के मार्गों के विषय में पूछा और काम पूरा न होने पर थोड़ी नाराजगी जताई। बोले कि इसको शीघ्र पूरा करें। दोपहर में वह महाकुम्भ नगरी चले गए। शाम को प्रधानमंत्री का कार्यक्रम समापन के बाद जंक्शन पहुंचे। स्टेशन पर बने सभी आश्रय स्थलों एवं उनके प्रवेश का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने यह भी पूछा कि जंक्शन पर किस-किस रास्ते श्रद्धालु आएंगे और प्लेटफार्म के अंदर प्रवेश करेंगे। जंक्शन पर बने दूसरे प्रवेश द्वार समेत अन्य यात्री सुविधाओं का जायजा लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें