प्रधानमंत्री ने रेलवे की छह परियोजनाओं का किया लोकार्पण
Prayagraj News - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश में रेलवे की 1610 करोड़ की छह परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस परियोजनाओं से प्रयागराज में रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर का विस्तार होगा, जिससे श्रद्धालुओं का आवागमन...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे की 1610 करोड़ की छह परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया। इन परियोजनाओं से न केवल प्रयागराज, बल्कि उत्तर प्रदेश में रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर का विस्तार हुआ है। इससे श्रद्धालुओं का आवागमन सुलभ और सुरक्षित होगा। महाकुम्भ नगर में प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को रेलवे की सभी छह परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इस दौरान रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार समेत अन्य रेल अफसर मौजूद रहे। महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रयाग, फाफामऊ, नैनी, प्रयागराज छिवकी, सूबेदारंगज और झूंसी स्टेशनों का विस्तार किया गया है। भीड़ नियंत्रण के लिए ही सभी रेलवे स्टेशनों पर इस बार द्वितीय प्रवेश द्वार बनाया गया है। इससे श्रद्धालु सीधे प्लेटफॉर्म पर जाकर ट्रेन पकड़ सकेंगे। प्रवेश और निकासी का द्वार भी अलग हो गया है। जंक्शन पर पांच प्रवेश द्वार बनाया गया है। वहीं प्रयागराज-वाराणसी रेल लाइन के दोहरीकरण और नए गंगा पुल के निर्माण से ट्रेनों की रफ्तार के साथ संख्या बढ़ाई जा रही है।
इन परियोजनाओं का लोकार्पण
- झूंसी से प्रयागराज रेल मार्ग का दोहरीकरण, गंगा पर निर्मित नया रेल पुल-850 करोड़
- सात नए रोड ओवरब्रिज-375 करोड़
- तीन नए रोड अंडरब्रिज-40 करोड़
- सात रेलवे स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का विकास-227 करोड़
-जंक्शन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग की स्थापना-88 करोड़
-प्रयाग, फाफामऊ, नैनी, प्रयागराज छिवकी, सूबेदारंगज व झूंसी रेलवे स्टेशनों पर द्वितीय प्रवेश द्वार-30 करोड़
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।