यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे शनिवार से आठ जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है। इनमें हमसफर और प्रयागराज-जयपुर स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन से चलेंगी।
दूसरे चरण में चलाई जाने वाली ट्रेनों को खड़ी करने के लिए प्रयागराज जंक्शन पर प्लेटफॉर्म तय कर दिए गए हैं। इनमें 02275/02276 हमसफर स्पेशल प्लेटफॉर्म छह से रवाना होगी और नई दिल्ली से आने वाली खड़ी होगी। 02435/02436 वाराणसी-नई दिल्ली वंदेभारत स्पेशल और 02561/02562 स्वतंत्रता सेनानी स्पेशल भी प्लेटफॉर्म नंबर छह पर खड़ी होगी।
02403/02404 प्रयागराज जयपुर स्पेशल ट्रेन जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से रवाना होगी और आएगी। इनके अलावा 02669 गंगा कावेरी प्लेटफॉर्म नंबर आठ और 02670 गंगा कावेरी प्लेटफॉर्म सात पर रुकेगी। 01107/01108 बुंदेलखंड एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म आठ, 05003 चौरीचौरा प्लेटफॉर्म नौ, 05004 चौरीचौरा प्लेटफॉर्म प्लेटफॉर्म पांच, 02465 बाबा बैजनाथ स्पेशल प्लेटफॉर्म दो, तथा 02466 बाबा बैजनाथ प्लेटफॉर्म प्लेटफॉर्म चार पर खड़ी होगी।
जंक्शन पर सिटी साइड से प्रवेश, सिविल लाइंस गेट से निकासी
प्रयागराज। 12 सितंबर से चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के यात्रियों के लिए भी प्रयागराज जंक्शन में प्रवेश और निकासी अलग-अलग होगी। स्पेशल ट्रेनों से जाने वाले यात्री जंक्शन के सिटी साइड गेट से प्रवेश करेंगे। आने वाले यात्री सिविल लाइंस गेट से बाहर आएंगे। इससे पहले मई में शुरू हुई स्पेशल ट्रेनों के लिए भी प्रवेश और निकासी की यही व्यवस्था की गई।