प्रयागराज। निज संवाददाता
नई आशाओं और नए संकल्पों के साथ नववर्ष-2021 का उत्साह से स्वागत किया गया। साल के आखिरी दिन गुरुवार को वर्ष 2020 की विदाई कर बन्दिशों के बीच नववर्ष की खुशियां साझा कीं।
महामारी से उपजी तमाम चुनौतियों, पाबन्दियों, मुशीबतों की दहलीज को पारकर गुरुवार रात 12 बजे नए वर्ष में प्रवेश किये। नए साल के स्वागत का जश्न रात आठ बजे से शुरू हो गया। मस्ती और धमाल के बीच खुशियों की बौझार से युवा सराबोर रहे। हालांकि कोविड-19 की गाइड लाइन के कारण होटल, क्लबों, रेस्टोरेंट में सीमित संख्या में लोगों ने नववर्ष की खुशियां साझा कीं। हर वर्ष की तरह इस बार सड़कों पर धूम-धड़ाका व आतिशबाजी कम हुई लेकिन उत्साह में कोई कमी नहीं रही। ज्यादातर लोगों ने घरों में ही केक काटकर खुशियां बांटी। लजीज व्यंजन का लुत्फ उठाया। गीत-संगीत के साथ धमाल का दौर देर रात तक चलता रहा।
इस अवसर पर लोगों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामना दी। साथ ही बड़े बुजुर्गों का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया। नववर्ष की पूर्व संध्या पर लोगों ने मन्दिरों में पूजन-अर्चन किया। भगवान को प्रसाद अर्पित कर नववर्ष से सेहत व सुख-समृद्धि की कामना की। शहर के विभिन्न मोहल्लों के अलावा सिविल लाइंस और कालोनियों ने लोगों ने नववर्ष का जश्न मनाया। नववर्ष के स्वागत में इसी तरह का जोश सर्द भरी ठंड के बीच शुक्रवार को भी जारी रहेगा।