ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराज43 बीघा अवैध प्लाटिंग पर चला पीडीए का बुलडोजर

43 बीघा अवैध प्लाटिंग पर चला पीडीए का बुलडोजर

पीडीए ने सोमवार को झूंसी में अवैध प्लाटिंग पर फिर अपना बुलडोजर चलाया। शेरडीह, रहीमपुर में पूर्व प्रधान बाबा यादव उर्फ कटारी, सुरेश यादव, भल्लू, रवि...

43 बीघा अवैध प्लाटिंग पर चला पीडीए का बुलडोजर
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजMon, 25 Sep 2023 09:50 PM
ऐप पर पढ़ें

झूंसी, हिन्दुस्तान संवाद।
पीडीए ने सोमवार को झूंसी में अवैध प्लाटिंग पर फिर अपना बुलडोजर चलाया। शेरडीह, रहीमपुर में पूर्व प्रधान बाबा यादव उर्फ कटारी, सुरेश यादव, भल्लू, रवि जायसवाल, सोनू यादव, धोनू यादव के द्वारा 40 बीघे में की गई। अवैध प्लाटिंग के साथ गारापुर रोड बदरा सोनवटी में बब्लू एवं अन्य द्वारा की गई दो बीघे में प्लाटिंग पर कार्यवाही की गई।

झूंसी के ही मोतीलाल नेहरू रोड, जलालपुर घोषी में राम प्रसाद, अच्छे लाल यादव व सुरेश प्रधान की ओर से रावतपुर में बिना मानचित्र पास कराए निर्माण कराने को अवैध बताते हुए पीडीए ने सील कर दिया। कार्यवाही के दौरान जोनल अधिकारी के साथ जेई पीएम सिंह, अनिल सिंह व पीडीए प्रवर्तन दल की टीम मौजूद रही।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े