ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजफर्जी शिकायतों से पीडी हुए परेशान

फर्जी शिकायतों से पीडी हुए परेशान

प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्रों को आवास आवंटित किए जाने के बाद पीडी डीआरडीए कार्यालय में फर्जी शिकायतें की जा रही...

फर्जी शिकायतों से पीडी हुए परेशान
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजFri, 24 Mar 2023 11:50 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्रों को आवास आवंटित किए जाने के बाद पीडी डीआरडीए कार्यालय में फर्जी शिकायतें की जा रही हैं। पिछले दिनों मऊआइमा ब्लॉक में एक पात्र को आवास आवंटित किया गया। जिसके बाद गांव के लोगों ने ही इसकी शिकायत की। जांच हुई तो पाया गया कि आवास आवंटन सही व्यक्ति को किया गया है। पूरे जिले में इस वक्त 400 शिकायतें आई हैं। जिनमें से 325 मामलों की जांच की गई। सभी शिकायतें फर्जी पाई गईं। पीडी डीआरडीए अशोक कुमार मौर्य का कहना है कि शिकायत कर्ताओं को कार्यालय बुलाकर पात्रता की शर्तें बताईं जा रही हैं। इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में पंचायत भवन पर भी पात्रता की शर्तों को लिखवाया जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें