PCS and ACF RFO 2025 Exams 67 Centers Established in Prayagraj शहर से 25 किमी दूर बनाया पीसीएस 2025 का परीक्षा केंद्र, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPCS and ACF RFO 2025 Exams 67 Centers Established in Prayagraj

शहर से 25 किमी दूर बनाया पीसीएस 2025 का परीक्षा केंद्र

Prayagraj News - प्रयागराज में 12 अक्तूबर को होने वाली पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ 2025 प्रारंभिक परीक्षा के लिए 67 केंद्र बनाए गए हैं। शहर से 25 किमी दूर तक के स्कूलों को केंद्र बनाया गया है। परीक्षा 9:30 से 11:30 बजे और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 8 Oct 2025 11:51 AM
share Share
Follow Us on
शहर से 25 किमी दूर बनाया पीसीएस 2025 का परीक्षा केंद्र

प्रयागराज। 12 अक्तूबर को प्रस्तावित पीसीएस और एसीएफ/आरएफओ 2025 प्रारंभिक परीक्षा के लिए शहर से 25 किमी दूर तक के स्कूलों को केंद्र बनाया गया है। शहर में समुचित संख्या में केंद्र नहीं मिलने पर जसरा, करछना, सोरांव और सहसों तक के स्कूल केंद्र बनाए गए हैं लेकिन इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि सभी केंद्र मुख्य मार्ग पर ही हैं। प्रयागराज में पंजीकृत 28 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के लिए 67 केंद्र बनाए गए हैं। बारा ब्लॉक के श्री ईश्वरदीन छेदीलाल इंटर कॉलेज जसरा की दूरी शहर से तकरीबन 25 किमी है। मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज करछना, बृजमंगल सिंह इंटर कॉलेज रामपुर करछना, केशव शिक्षा सदन इंटर कॉलेज सैदाबाद, पं. हनुमत दत्त त्रिपाठी इंटर कॉलेज इस्माईलगंज सोरांव, मेवालाल अयोध्या प्रसाद स्मारक इंटर कॉलेज सोरांव, सरस्वती देवी परमानंद सिन्हा इंटर कॉलेज कौड़िहार, प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय नैनी और हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय पीजी कॉलेज नैनी भी केंद्र बनाए गए हैं।

सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड के स्कूलों को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है। 22 दिसंबर को आयोजित पीसीएस 2024 प्रारंभिक परीक्षा के लिए प्रयागराज में 51 केंद्र बनाए गए थे जबकि इस बार केंद्रों की संख्या बढ़कर 67 हो गई है। 12 अक्तूबर को 9:30 से 11:30 बजे और 2:30 से 4:30 बजे की दो पालियों में परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा के लिए 1210 आतंरिक और 1210 बाहरी कुल 2420 अंतरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। 67 बाह्य केंद्र व्यवस्थापक भी लगाए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।