Payment System Reform in Panchayats Strict Location-Based Rules Implemented 20 मीटर खिसका कंप्यूटर या लैपटॉप तो नहीं हो सकेगा भुगतान, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPayment System Reform in Panchayats Strict Location-Based Rules Implemented

20 मीटर खिसका कंप्यूटर या लैपटॉप तो नहीं हो सकेगा भुगतान

Prayagraj News - प्रयागराज में पंचायतों के भुगतान में अब प्रधान, सचिव और पंचायत सहायकों की मनमानी नहीं चलेगी। उन्हें पंचायत भवन में बैठकर ही भुगतान करना होगा और अगर लैपटॉप या कंप्यूटर 20 मीटर से दूर होगा तो भुगतान...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 8 Oct 2025 11:02 AM
share Share
Follow Us on
20 मीटर खिसका कंप्यूटर या लैपटॉप तो नहीं हो सकेगा भुगतान

प्रयागराज। पंचायतों के भुगतान में अब प्रधान, सचिव और पंचायत सहायकों की मानमानी नहीं चलेगी। भुगतान करने के लिए वो किसी फरियादी को इधर-उधर भटका नहीं सकेंगे। उन्हें आवश्यक रूप से पंचायत भवन में बैठकर ही भुगतान करना होगा। अगर लैपटॉप या कंप्यूटर 20 मीटर भी इधर-उधर होगा तो भुगतान नहीं होगा। इसे लेकर डिवाइस में विशेष सेटिंग की जा रही है जो अपनी लोकेशन पर ही काम करेगा। पंचायतों में भुगतान बड़े पैमाने पर फंस जाते हैं। कारण यह है कि पंचायत भवनों में कभी प्रधान नहीं बैठते तो कभी सचिव और कभी सहायक। जब जांच कराई गई तो पंचायत भवन से इतर भुगतान करने में निजी स्वार्थ की शिकायतें लोगों ने की।

प्रदेश भर से एक जैसी समस्या के बाद पंचायत गेटवे में सुधार किया गया और सिस्टम में सेटिंग की गई कि वो वहीं से भुगतान कर सकेगा, जहां की लोकेशन फीड है। इससे 20 मीटर भी लैपटॉप खिसका तो भुगतान नहीं हो सकेगा। डीपीआरओ रविशंकर द्विवेदी ने बताया कि इस सिस्टम से काफी सुधार की संभावना है। 226 पंचायतों को दिया नोटिस जिला पंचायती राज अधिकारी (डीपीआरओ) ने जिले की 226 पंचायतों को नोटिस भी दिया है। उनका कहना है कि शेष पंचायतों से इस योजना पर काम करने की सहमति मिल गई है, लेकिन जिले की 226 पंचायतें ऐसी हैं, जहां से इसके लिए कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद सभी को कार्रवाई के लिए विशेष रूप से नोटिस दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।