Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsPassengers Struggle with High Auto Fares at Subedar Ganj Railway Station

सूबेदारगंज स्टेशन पर उतरे यात्री लेकिन हुए परेशान

Prayagraj News - प्रयागराज के सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को जंक्शन जाने के लिए पैदल यात्रा करनी पड़ रही है। यात्रियों का कहना है कि ऑटो वाले 60 रुपये प्रति व्यक्ति का किराया मांग रहे हैं, जो उन्हें देना संभव...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 11 Jan 2025 11:21 AM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से कानपुर रोड तक यात्री अपने सामान लेकर पैदल ही आगे बढ़ रहे थे। किसी ने सिर पर बैग रखा था तो कोई ट्राली बैग सड़क पर घसीट रहा था। पूरी सड़क पर यात्रियों की लाइन बन गई थी। पूछने पर बोले कि सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन तक ही ट्रेन आई है। वहां से जंक्शन जाने के लिए कोई साधन नहीं है। ऑटो वाले बहुत ज्यादा किराया मांग रहे हैं।

बिहार के बक्सर निवासी यात्री सीताराम गुप्ता ने बताया कि वह सूबेदारगंज स्टेशन पहुंचे। उन्हें जंक्शन से बिहार के लिए ट्रेन पकड़नी है। लेकिन पता चला कि यहां से जंक्शन जाने पर ही बिहार के लिए गाड़ी मिलेगी। स्टेशन के बाहर ऑटो या ई-रिक्शा वाले 60 रुपये प्रति व्यक्ति किराया मांग रहे हैं। इतना देना संभव नहीं। इसलिए अब पैदल ही जंक्शन जा रहे हैं। वहीं भदोही निवासी श्यामधर ने बताया कि उसे भदोही जाने के लिए बस पकड़ना है। सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से सिविल लाइंस बस अड्डा जाने के लिए ऑटो वाले बहुत ज्यादा किराया मांग रहे हैं। इसलिए सभी यात्री पैदल ही निकले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें