ट्रेन में यात्री का बैग चोरी
प्रयागराज में ट्रेन संख्या 02394 पटना-नई दिल्ली स्पेशल में रामबन्धु तिवारी का बैग चोरी हो गया। बैग में मोबाइल, 2500 रुपये नकद और अन्य सामान थे। प्रयागराज जीआरपी ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की...
प्रयागराज। ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री का बैग चोरी हो गया। घटना ट्रेन नंबर 02394 पटना-नई दिल्ली स्पेशल की है, जिसमें रामबन्धु तिवारी नामक यात्री का बैग प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर चोरी हो गया। प्रयागराज जीआरपी चोरी की रिपोर्ट दर्ज करके जांच कर रही है। नई दिल्ली के पालम कॉलोनी के निवासी रामबुन्धु तिवारी ने बताया कि वह नई दिल्ली से दानापुर के लिए यात्रा शुरू किये थे। रात में ट्रेन प्रयागराज स्टेशन पर रुकी, तो उनका बैग चोरी हो गया। यात्री ने बताया कि बैग में मोबाइल, 2500 रुपये नकद, शुगर की दवाइयां, ब्राउन रंग का पर्स और अन्य निजी सामान था। चोरी हुआ बैग एक ब्रांडेड कंपनी का था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।