आनंद विहार रीवा एक्सप्रेस में यात्री का बैग चोरी
Prayagraj News - प्रयागराज में एक यात्री का बैग ट्रेन में यात्रा के दौरान चोरी हो गया। सतना निवासी पिंटू कुमार ने बताया कि उनका बैग कानपुर स्टेशन पर सोते समय गायब हो गया। बैग में ₹3000 नकद और अन्य सामान थे। पिंटू की...
प्रयागराज। सतना निवासी एक यात्री का बैग ट्रेन में यात्रा के दौरान चोरी हो गया। सतना निवासी पिंटू कुमार ने बताया कि वह ट्रेन संख्या 12428 आनंद विहार-रीवा एक्सप्रेस से गाजियाबाद से सतना की यात्रा कर रहे थे। उनकी सीट एसी थर्ड क्लास में थी और उनका टिकट वेटिंग में था। यात्रा के दौरान उन्होंने अपना बैग सीट के बगल में रखा था। जब ट्रेन कानपुर स्टेशन पहुंची, तो वह सो गए। सुबह करीब 6 बजे जब उनकी नींद खुली, तो उन्होंने पाया कि उनका नीला रंग का पिट्ठू बैग गायब था। बैग में एक जींस, एक शर्ट, चादर, जींस की जेब में ₹3000 नकद और रेलवे वारंट बुक (क्रमांक 5531) सहित कई अन्य सामान मौजूद थे। कुल मिलाकर बैग में लगभग ₹3000 की संपत्ति थी। पिंटू की शिकायत पर प्रयागराज जीआरपी ने चोरी का केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।