रेलवे स्टेशनों पर रेल नीर गायब, श्रद्धालु परेशान
Prayagraj News - प्रयागराज जंक्शन पर पानी की बोतलें न मिलने से यात्री परेशान हैं। एक हफ्ते से पानी की आपूर्ति ठप है, जिससे श्रद्धालु भटक रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि जाम के कारण पानी के ट्रक शहर में नहीं आ पा रहे...

प्रयागराज। राम कुमार यादव प्रयागराज जंक्शन समेत कई रेलवे स्टेशनों पर पानी की बोतलें न मिलने से यात्री परेशान हैं। एक हफ्ते से रेलवे स्टेशनों के स्टालों पर रेल नीर या अन्य ब्रांड की पानी की बोतलें उपलब्ध नहीं हैं। प्रयागराज जंक्शन पर मंगलवार को पानी की बोतल लेने के लिए श्रद्धालु भटकते रहे। अफसरों का कहना है कि जाम के कारण ट्रकों का शहर में प्रवेश नहीं हो पा रहा है। इसके कारण पानी की बोतल का संकट है।
वसंत पंचमी के बाद बढ़ते तापमान के कारण यात्रियों को पानी की ज्यादा जरूरत पड़ रही है, लेकिन रेलवे की ओर से कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। पानी की किल्लत को लेकर यात्रियों में नाराजगी बढ़ रही है। प्रयागराज जंक्शन पर एक स्टाल संचालक ने बताया कि पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है, जिससे सभी परेशान हैं। छह दिन से किसी भी स्टाल पर पानी नहीं है। सिर्फ प्रयागराज जंक्शन ही नहीं, बल्कि दूसरे स्टेशनों पर भी यह दिक्कत है।
उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि पानी का ट्रक बॉर्डर पर फंसा हुआ है, जिससे सप्लाई बाधित हो गई है। नो इंट्री के कारण गाड़ियां नहीं आ पा रही हैं, जिससे यह संकट गहरा गया है। नो इंट्री खुलते ही यह समस्या दूर हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।