ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजपंचायत चुनाव: कई निरक्षरों को भी मिली प्रधानी की कुर्सी

पंचायत चुनाव: कई निरक्षरों को भी मिली प्रधानी की कुर्सी

पंचायत चुनाव में जनता ने कई निरक्षरों को भी प्रधानी की कमान सौंप दी। लगभग सभी ब्लॉकों में निरक्षर चुने गए हैं। इनमें भी महिलाओं की संख्या अधिक...

पंचायत चुनाव: कई निरक्षरों को भी मिली प्रधानी की कुर्सी
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजTue, 04 May 2021 03:50 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता

पंचायत चुनाव में जनता ने कई निरक्षरों को भी प्रधानी की कमान सौंप दी। लगभग सभी ब्लॉकों में निरक्षर चुने गए हैं। इनमें भी महिलाओं की संख्या अधिक है। गांव की सरकार के लिए निरक्षर से लेकर परास्नातक और उससे अधिक शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। कुछ अभ्यर्थियों ने योग्यता के कॉलम में अन्य लिखा था।

उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड परिणाम के अनुसार उरुवा ब्लॉक की उपरौडा ग्राम पंचायत से ओबीसी वर्ग की निरक्षर प्रत्याशी अकन्छिका ने रिकॉर्ड 1744 मत हासिल किए। इसी ब्लॉक से धर्मपुर ग्राम सभा की रेखा देवी 242 वोट प्राप्त कर विजयी हुईं।

मेजा के अमोरा की ललिता सिंह (763 मत), कौंधियारा के बेलवा से प्रह्लाद (412) धनुपुर के पुर लुटई से प्रेमादेवी (205), मांडा में पयागपुर से सावित्री देवी (371) व आंधी से नीलम देवी (759), कोरांव के कोलसरा से राजेश (387), धोबहट राम बाली (237), पुरादत्तू सुषमा देवी (464), हंडिया शोभनाथ (237), पथरताल विमला (465), किहुनीकलां से नीलम निरक्षर होने के बावजूद 184 मतदाताओं का भरोसा जीतने में सफल रहीं।

बहरिया में फाजिलबाद उर्फ कालूपुर से शांति देवी (199), हटिया शारदा देवी (165), बरजी कंचन देवी (691), भानेमऊ मोहसि फातिमा (317), बुआपुर रामकली (186), धरमपुर धुरवा शनि देवी (776), सराय ख्वाजा उर्फ बघोला सुख्राजी देवी (128), जलालुद्दीन उर्फ महपूरा फुला देवी (274), चक नुरुद्दीनपुर नगदिलपुर से अखिलेश कुमार ने निरक्षर होने के बावजूद 413 मतों के साथ ग्राम प्रधानी की पगड़ी अपने सिर बांधने में सफल रहे।

फूलपुर में सराय अज उर्फ अजीजपुर से राजेन्द्र प्रसाद (543), वीरभानपुर अनारा देवी (519), दयालपुर श्याम बाबू (298), वीरकाजी कमला देवी (594) व खंसार से उर्मिला देवी का निरक्षण होने के बावजूद सामाजिक ज्ञान अन्य पढ़े-लिखे प्रत्याशियों पर भारी रहा और वह 549 मत पाकर विजेता बनीं।

शंकरगढ़ के ओठगी तरहार से सलिला प्रजापति (428), टिकरोही कला लीलावती (408), नारी बारी से छपरी (319), सुरवल सहनी राजकरन कुशवाहा 368, सलैया खुर्द रीता देवी 476 और सोनवरसा से शैलकुमारी 395 विजयी रहीं।

कई उच्च योग्यताधारी भी बने सिरमौर

प्रधानी के चुनाव में कई गांवों में उच्च योग्यताधारी उम्मीदवार भी मतदाताओं की पहली पसंद बनकर उभरे। हंडिया में परास्नातक योग्यता रखने वाले भेलसी से जयशंकर (465), किशोरा से अजीत कुमार (630), गोन्दौरा से ज्योति (398) और बगहा से श्रीकांत (275) मतदाताओं की पहली पसंद रहे। फूलपुर में प्रधान बनने वाले परास्नातक प्रत्याशियों में चकमोहम्मद उर्फ पूरे सूदी से अमित सिंह यादव (519), भमई हुसामगंज से योगेन्द्र कुमार एससी (632), भनेवरा से अजीत कुमार पटेल (333) विजयी रहे। शंकरगढ़ में बढ़ैया से परास्नातक पुष्पराज सिंह (281) व सीधटिकट से परास्नातक सूरज सिंह (326), धनुपुर में बख्तियारा से परास्नातक सीमा देवी (150) और मांडा में ऊंटी से परास्नातक योग्यताधारी कैलाशनाथ (430) विजेता बने।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें