आउटसोर्स सफाईकर्मियों की पगार नहीं बढ़ने पर लखनऊ करेंगे कूच
Prayagraj News - प्रयागराज के नगर निगम के आउटसोर्स सफाईकर्मियों की पगार नहीं बढ़ने पर सफाई मजदूर यूनियन लखनऊ कूच करेगी। यूनियन ने नगर निगम प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है और पगार बढ़ाने की मांग की है। 8 अप्रैल को लखनऊ...
प्रयागराज। नगर निगम के आउटसोर्स सफाईकर्मियों की पगार नहीं बढ़ने पर इलाहाबाद नगर निगम सफाई मजदूर यूनियन के पदाधिकारी और सदस्य लखनऊ कूच करेंगे। यूनियन पगार बढ़ाने की मांग को लेकर लखनऊ में ही प्रदर्शन करेगा। यूनियन की ओर से नगर निगम प्रशासन को यह अल्टीमेटम दिया गया है। बोनस समेत तमाम मांगों पर अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव से बातचीत के दौरान यूनियन की ओर से ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में पगार नहीं बढ़ने पर आठ अप्रैल को लखनऊ कूच करने की बात कही गई है। इससे पहले बोनस व अन्य मांगों को लेकर नगर निगम में धरना दिया। अपर नगर आयुक्त से वार्ता के बाद यूनियन के अध्यक्ष प्रदीप ने बताया कि हर मांग पर आश्वासन मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।