ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजप्रयागराज मंडल की पहली किसान रेल का संचालन आज

प्रयागराज मंडल की पहली किसान रेल का संचालन आज

उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल द्वारा आलू के परिवहन के लिए उत्तर प्रदेश...

प्रयागराज मंडल की पहली किसान रेल का संचालन आज
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजTue, 19 Oct 2021 03:34 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल द्वारा आलू के परिवहन के लिए उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से आसाम के बिहारा के बीच किसान रेल चलाने का फैसला लिया गया है। मैनपुरी स्टेशन से मंगलवार को यह गाड़ी सुबह छह बजे चलकर अगले दिन बीस अक्तूबर को 24:00 बजे आसाम के बिहारा स्टेशन पहुंचेगी। इस गाड़ी में लगभग 324 टन आलू की लदान की जाएगी। इससे रेलवे की कमाई करीब 15 लाख रुपये होगी।

एनसीआर के सीपीआरओ डॉ. शिवम शर्मा के मुताबिक, किसान रेल का एक विशेष लाभ यह भी है कि इसमें किसानों को प्रभावी पार्सल दरों की तुलना में पचास प्रतिशत कम शुल्क देना पड़ेगा। यह योजना भारत सरकार की पहल है जिसमें किसानों को फल, सब्जी, डेरी उत्पादों, खाद्य पदार्थों की बुकिंग पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है। फलों और सब्जियों के परिवहन के लिए ऑपरेशन ग्रीन टॉप टू टोटल योजना के अंतर्गत शेष 50 प्रतिशत राशि का बहुत खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। प्रयागराज मंडल के विभिन्न हितधारकों, किसानों और राज्य की एजेंसियों के परामर्श से यह प्रयास किया गया है। किसानों की उपज को पूरे भारत की मंडियों तक ले जाने की पहल है। किसानों को अच्छी खपत और कमी वाले क्षेत्रों में सब्जी-फल बेचने की सुविधा मिलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें