Online Vehicle Passes Introduced for Mahakumbh 2025 Enhanced Security with Color-Coded System तीन रंग के होंगे वाहन पास, ऑनलाइन होंगे जारी, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsOnline Vehicle Passes Introduced for Mahakumbh 2025 Enhanced Security with Color-Coded System

तीन रंग के होंगे वाहन पास, ऑनलाइन होंगे जारी

Prayagraj News - महाकुम्भ 2025 में पहली बार ऑनलाइन वाहन पास जारी किए जाएंगे। इन पासों के रंग अलग-अलग होंगे और बार कोड लगे होंगे, जिससे इन्हें किसी और को नहीं दिया जा सकेगा। यह निर्णय सुरक्षा के दृष्टिगत लिया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 3 Dec 2024 06:40 PM
share Share
Follow Us on
तीन रंग के होंगे वाहन पास, ऑनलाइन होंगे जारी

महाकुम्भ नगर वरिष्ठ संवाददाता महाकुम्भ 2025 में पहली बार ऑनलाइन वाहन पास जारी किए जाएंगे। इन पासों के रंग अलग-अलग होंगे और इन पर बार कोड लगा होगा, जिससे पास जारी कराकर किसी दूसरे को देना संभव नहीं होगा। महाकुम्भ में सुरक्षा के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है।

माघ, कुम्भ और महाकुम्भ मेलों के दौरान पहले सामान्य वाहन पास जारी होते थे। अब अलग-अलग रंग के पास बनाए जा रहे हैं। लाल, नीला और हरा। पास के रंग यह बताएंगे कि पासधारक कितनी दूर तक जा सकता है। दरअसल महाकुम्भ के दौरान तमाम लोग वाहन लेकर मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे। कुछ लोग मेला सुरक्षा से जुड़े होंगे, जिन्हें संगम तक भी जाना पड़ सकता है, लेकिन कुछ ऐसे होंगे जिन्हें केवल परेड तक की जरूरत है, लेकिन वो भी मेला क्षेत्र में अंदर जाएंगे। जिससे मेला क्षेत्र में अनावश्यक भीड़ बढ़ जाती है। ऐसे में रंग आवश्यक हो गया है। इसके लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण, पुलिस विभाग ने यूपी डिस्को से समझौता किया है। यूपी डिस्को इसके लिए वेबसाइट तैयार कर रहा है। वाहन पास पर एक बार कोड लगाया जाएगा। जिसे स्कैन करते ही पासधारक और आरसी धारक का नाम आ जाएगा। जिससे इसे दूसरे को देना संभव नहीं होगा। वहीं यह भी आ जाएगा कि पास धारक कहां तक जा सकता है, जिससे रोकने पर बहस या झगड़ा नहीं होगा।

वर्जन

महाकुम्भ में पहली बार ऑनलाइन पास जारी किया जाएगा। जिससे लोगों को सहूलियत न हो। जल्द ही इसके लिए वेबसाइट जारी कर दी जाएगी। जिस पर लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

विजय किरन आनंद, डीए कुम्भ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।