ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजकेवाईसी के नाम पर सवा लाख की चपत

केवाईसी के नाम पर सवा लाख की चपत

साइबर ठगों ने एक बुजुर्ग को केवाईसी अपडेट करने का झांसा देकर सवा लाख रुपए की ठगी की है। पीड़ित ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की पड़ताल का आश्वासन दिया...

केवाईसी के नाम पर सवा लाख की चपत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजTue, 26 May 2020 01:45 AM
ऐप पर पढ़ें

साइबर ठगों ने एक बुजुर्ग को केवाईसी अपडेट करने का झांसा देकर सवा लाख रुपए की ठगी की है। पीड़ित ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की पड़ताल का आश्वासन दिया है।

स्टैनली रोड सिविल लाइंस निवासी ओंकारनाथ दत्ता ने सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पेटीएम का कस्टमर केयर बनकर साइबर ठगों ने उन्हें कॉल किया और कहा कि केवाईसी अपडेट करना है। इसके लिए 100 रुपये पेटीएम कार्ड में ट्रांसफर करना होगा। नेट बैंकिंग का सहारा लिया। इतना करते हैं उनके बैंक खाते से पहली बार में 99710 फिर दूसरे बैंक से 5000, तीसरे बैंक से 6000 और एक अन्य बैंक से लगभग 10000 ऑनलाइन ट्रांसफर हो गए। ठगी के शिकार होने के बाद पीड़ित ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े