Omax Sangam City Gala Night A Night of Music Entertainment and Real Estate Boost ओमैक्स संगम सिटी में आस्था और सुगंधा ने बांधा समां, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsOmax Sangam City Gala Night A Night of Music Entertainment and Real Estate Boost

ओमैक्स संगम सिटी में आस्था और सुगंधा ने बांधा समां

Prayagraj News - प्रयागराज में ओमैक्स संगम सिटी में शनिवार रात आयोजित गाला नाइट में संगीत और मनोरंजन का अद्भुत संगम देखने को मिला। कार्यक्रम में फेज-1 को कम्प्लीशन सर्टिफिकेट मिला और नई यूनिट्स की घोषणा की गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 6 Oct 2025 10:53 AM
share Share
Follow Us on
ओमैक्स संगम सिटी में आस्था और सुगंधा ने बांधा समां

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। नैनी स्थित ओमैक्स संगम सिटी में शनिवार रात आयोजित ‘विश्वास का संगम गाला नाइट संगीत, मनोरंजन और रोशनी का अद्भुत संगम साबित हुई। इस कार्यक्रम में टाउनशिप के फेज-1 को कम्प्लीशन सर्टिफिकेट मिलने और नई यूनिट्स की घोषणा के साथ शहर के रियल एस्टेट सेक्टर को नई ऊर्जा मिली। शाम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को खूब हंसाया। ऊर्जा डांस कंपनी, टीम श्रेय खन्ना और अभुजमद मल्लखंभ एकेडमी की शानदार प्रदर्शन ने समां बांध दिया। गायिका आस्था गिल, जिनके गीतों पर उपस्थित लोग देर तक झूमते रहे।

कार्यक्रम का समापन आकर्षक ड्रोन शो के साथ हुआ। इस दौरान ओमैक्स लिमिटेड के एमडी मोहित गोयल, प्रेसिडेंट सुनील कुमार सोलंकी, डीपीएस चेयरमैन विशाल सिंह, सांसद प्रवीण पटेल, विधायक पीयूष रंजन निषाद, दीपक पटेल, हर्षवर्धन बाजपेई और महापौर गणेश केशरवानी समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे। इस मौके पर कंपनी ने ओमैक्स आनंदा (न्यू टावर) की चुनिंदा यूनिट्स की घोषणा की, जिनकी कीमत ₹76.70 लाख से शुरू होती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।