पूर्व प्रिंसिपल की विदाई में भावुक हुए पुरा छात्र
सेंट जोसेफ कॉलेज के पुरा छात्रों के संगठन ओल्ड ब्वॉयज एसोसिएशन (ओबीए) की ओर से नवनिर्वाचित प्रधानाचार्य फादर वाल्टर डी सिल्वा के स्वागत और निवर्तमान...
प्रयागराज, मुख्य संवाददाता।
सेंट जोसेफ कॉलेज के पुरा छात्रों के संगठन ओल्ड ब्वॉयज एसोसिएशन (ओबीए) की ओर से नवनिर्वाचित प्रधानाचार्य फादर वाल्टर डी सिल्वा के स्वागत और निवर्तमान प्रिंसिपल फादर थॉमस कुमार की विदाई के लिए रविवार को समारोह हुआ। 82 साल से सक्रिय ओबीए का पंजीकरण पूर्व प्रधानाचार्य फादर थॉमस कुमार के नेतृत्व में ही हुआ था। उन्हें विदाई देते हुए पुरा छात्र भावुक हो गए।
रोमन कैथोलिक डायोसीज के बिशप फादर लुइस मस्कारेंहंस ने सभी से आग्रह किया कि वे कॉलेज को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में अपना योगदान दें और इस कॉलेज को अपना दूसरा घर समझें। संचालक वरुण अग्रवाल ने मुख्य अतिथि बिशप फादर लुइस मस्कारेंहंस, फादर थॉमस कुमार तथा मेहमानों का स्वागत किया। जस्टिन मसीह ने कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना से की। 1994 बैच के सौरभ पुरी ने फादर थॉमस कुमार का परिचय दिया।
ओबीए के पूर्व कोषाध्यक्ष सीके पाठक ने फादर थॉमस कुमार को स्मृति चिह्न प्रदान किया। 1996 बैच के चंदन शर्मा ने फादर वाल्टर डी सिल्वा का परिचय दिया। पूर्व सचिव संजीव सिंह ने फादर वाल्टर डी सिल्वा को स्मृति चिह्न भेंट किया। कार्यक्रम में कक्षा छह के श्रीधर पुरी ने बांसुरी की प्रस्तुति से दिल जीत लिया। धन्यवाद ज्ञापन पियूष टंडन ने दिया। डॉ. विष्णु देब, सुधीर कुमार गुप्ता, अभिषेक वर्मा, अक्षत कुमार और सतविंदर सिंह आदि उपस्थित रहे। इस दौरान संगठन की जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन भी किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।