Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsObjections Raised Against Teacher Applications for UP Assistant Registrar Exam 2024

कई अभ्यर्थियों ने विज्ञापन की अनिवार्य अर्हता नहीं की है पूरी

Prayagraj News - उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय (केंद्रीयित) सेवा सहायक कुलसचिव परीक्षा-2024 के लिए शिक्षकों के आवेदन पर आपत्ति दर्ज कराई गई है। अभ्यर्थियों ने ज्ञापन देकर अनिवार्य अर्हताएं पूरी न करने वालों के आवेदन...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 18 March 2025 10:24 PM
share Share
Follow Us on
कई अभ्यर्थियों ने विज्ञापन की अनिवार्य अर्हता नहीं की है पूरी

उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय (केंद्रीयित) सेवा सहायक कुलसचिव परीक्षा-2024 के लिए शिक्षकों के आवेदन पर आपत्ति दर्ज कराई गई है। अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव को ज्ञापन देकर विज्ञापन की अनिवार्य अर्हताएं पूरी न करने वालों के आवेदन निरस्त करने की मांग की है। सहायक कुलसचिव परीक्षा 27 व 28 अप्रैल को प्रस्तावित है। 38 पदों पर भर्ती के लिए 6569 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। एक पद के लिए 173 अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है। अभ्यर्थियों ने आयोग के सचिव को लिखे पत्र में कहा है कि कई ऐसे शिक्षकों ने भी आवेदन किए हैं, जो विज्ञापन में निर्धारित अनिवार्य अर्हता ‘किसी राजकीय कार्यालय या विश्वविद्यालय के कार्यालय में न्यूनतम सात वर्ष कार्य करने का अनुभव को धारित नहीं करते हैं। आवेदन करने वाले ऐसे व्यक्ति प्रदेश के उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा के अंतर्गत संचालित शिक्षण संस्थानों में अध्यापन कार्य कर रहे हैं।

इनके अतिरिक्त ऐसे कर्मचारियों ने भी आवेदन किए हैं, जिनकी नियुक्ति सिर्फ फील्ड के कार्यों के संपादन के लिए फील्ड में ही की जाती है और इन कर्मचारियों का कार्यालय पद्धति या कार्यालयीय कार्यों से दूर तक कोई वास्ता नहीं है। ऐसे कर्मचारियों भी अपने विभागाध्यक्षों से सात वर्ष के कार्य करने का अनुभव प्रमाणपत्र प्राप्त कर संलग्न कर रहे हैं, जो विज्ञापन की शर्तों के विपरीत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें