Nurse Assaulted Near Karjan Bridge Minor Arrested Two Culprits Still at Large नर्स से दुष्कर्म और मारपीट में एक और गिरफ्तार, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNurse Assaulted Near Karjan Bridge Minor Arrested Two Culprits Still at Large

नर्स से दुष्कर्म और मारपीट में एक और गिरफ्तार

Prayagraj News - कर्जन पुल के पास एक निजी अस्पताल की नर्स के साथ दुष्कर्म और मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दो मुख्य आरोपी फरार हैं। घटना के समय नर्स अपने पुरुष मित्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 25 Aug 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on
नर्स से दुष्कर्म और मारपीट में एक और गिरफ्तार

कर्जन पुल के पास से निजी अस्पताल की एक नर्स को घसीटकर कछार में ले जाकर दुष्कर्म व मारपीट करने के मामले में पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को सोमवार को बेला कछार के समीप से पकड़ा। उसके पास घटना में प्रयुक्त चाकू व बाइक भी बरामद की गई। अभी भी मुख्य आरोपी समेत दो फरार हैं। दोनों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया गया है। बता दें, 16 अगस्त की रात नर्स अपने पुरुष मित्र के साथ कर्जन पुल से होते हुए शहर की तरफ जा रही थी। पुल पर दो युवकों ने रोक लिया। नर्स के पुरुष मित्र को पीटकर भगा दिया।

युवती को कछार की झाड़ियों में खींच ले गए और दुष्कर्म किया। मामले में फाफामऊ पुलिस ने पहले दिन दुष्कर्म की घटना से ही इनकार कर दिया था। लगातार दबाव के बाद चार अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान घटनास्थल पर युवती के कपड़े व अन्य सामान बरामद हुए। फाफामऊ थाना प्रभारी अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि बीते शनिवार को आरोपी हिमांशु भारतीया निवासी बजहा थाना नवाबगंज को गिरफ्तार किया गया था। अब एक नाबालिग आरोपी को पकड़ा गया है। नाबालिग आरोपी घटना वाली रात मुख्य आरोपी बरसाती उर्फ अनिल पासी के साथ मौजूद था। पुलिस अब बरसाती निवासी गदियानी थाना सोरांव और विशाल पटेल निवासी कासीपुर थाना होलागढ़ की तलाश में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।