NRIPT Leading Technical Education Institute in Northern India Achieves Global Placement Success विदेशों में सफलता की इबारत लिख रहे एनआरआईपीटी के छात्र, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNRIPT Leading Technical Education Institute in Northern India Achieves Global Placement Success

विदेशों में सफलता की इबारत लिख रहे एनआरआईपीटी के छात्र

Prayagraj News - उत्तर भारत की तकनीकी शिक्षा संस्था एनआरआईपीटी ने अब तक 150 छात्रों को विदेशों में सफलतापूर्वक प्लेस किया है। पिछले दो वर्षों में 250 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ। 2025 में 43 छात्रों का चयन गवर्नमेंट...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 30 Aug 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
विदेशों में सफलता की इबारत लिख रहे एनआरआईपीटी के छात्र

उत्तर भारत की एकमात्र तकनीकी शिक्षा संस्था नेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी (एनआरआईपीटी) लगातार छात्रों को सफलता की राह दिखा रही है। संस्थान के अब तक 150 से अधिक छात्र दुबई, अमेरिका, ब्रिटेन आदि देशों में अपनी में सेवाएं दे रहे हैं। पिछले दो वर्षों में संस्थान से 250 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ। वहीं, वर्ष 2025 में 43 छात्रों का चयन गवर्नमेंट प्रेस में और पांच छात्रों का प्रयागराज मुद्रालय में किया गया। संस्थान में वर्तमान में 270 छात्र हैं। यहां नौ राज्यों से छात्र पढ़ने आते हैं। एनआरआईपीटी के प्लेसमेंट अधिकारी धर्मेंद्र शुक्ला का कहना है कि हमारे यहां के पुरा छात्र देश ही नहीं बल्कि विदेशों में अपनी सफलता की इबारत लिख रहे हैं।

संस्था का उद्देश्य तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण देकर उन्हें सरकारी नौकरियों व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवसर उपलब्ध कराना है। वर्तमान में संस्थान में प्रयागराज से 60 छात्र अध्यन कर रहे हैं। प्रवक्ता इमरान का कहना है कि संस्थान में दिल्ली, चंडीगढ़ व जम्मू् समेत नौ राज्यों से छात्र अध्यन करने आते हैं। 20 सीटें अन्य राज्यों के लिए रिजर्व हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।