ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजअब 400 प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग, बनेंगे एयर ट्रैफिक कंट्रोलर

अब 400 प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग, बनेंगे एयर ट्रैफिक कंट्रोलर

प्रयागराज। नागर विमानन प्रशिक्षण कॉलेज (सीएटीसी) का विस्तार करने के साथ ही उसे और हाईटेक बनाया जा रहा...

अब 400 प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग, बनेंगे एयर ट्रैफिक कंट्रोलर
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजThu, 08 Dec 2022 10:30 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रयागराज। नागर विमानन प्रशिक्षण कॉलेज (सीएटीसी) का विस्तार करने के साथ ही उसे और हाईटेक बनाया जा रहा है। अब प्रशिक्षण केंद्र में प्रतिवर्ष 400 युवाओं को एयर ट्रैफिक कंट्रोल की ट्रेनिंग देने की तैयारी है।

देश के इस प्रथम प्रशिक्षण कॉलेज की क्षमता लगातार बढ़ी है। चूंकि हर शहर में एयरपोर्ट का निर्माण और विमानों की उड़ानों की संख्या बढ़ रही है, ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरत एयर ट्रैफिक कंट्रोलर की ही महसूस हुई है। अब प्रशिक्षुओं की संख्या कई गुना बढ़ाने की तैयारी है। अभी तक इस कॉलेज में 130 युवा ही एटीसी का प्रशिक्षण ले रहे हैं। हालांकि एटीसी के अलावा सीएनएस प्रशिक्षण के लिए भी बड़ी संख्या में युवा भेजे जाते हैं।

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के नागर विमानन प्रशिक्षण कॉलेज के प्रधानाचार्य अतुल दीक्षित गुरुवार को प्रशिक्षुओं से मुखातिब हुए। उन्होंने ट्रेनिंग कर रहे छात्रों से कई बिंदुओं पर सवाल जवाब किए।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें