ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजइविवि में अब हफ्ते में छह दिन पढ़ाई

इविवि में अब हफ्ते में छह दिन पढ़ाई

कोरोना काल में ठप हुई शैक्षिक गतिविधियों को गति देने के लिए नये शैक्षिक सत्र से इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुछ अहम बदलाव किये हैं। यूजीसी के निर्देश पर इविवि एवं इसके संघटक महाविद्यालयों में...

इविवि में अब हफ्ते में छह दिन पढ़ाई
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजThu, 08 Oct 2020 03:25 AM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना काल में ठप हुई शैक्षिक गतिविधियों को गति देने के लिए नये शैक्षिक सत्र से इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुछ अहम बदलाव किये हैं। यूजीसी के निर्देश पर इविवि एवं इसके संघटक महाविद्यालयों में आगामी 01 नवंबर से नये शैक्षिक सत्र (2020-21) का आगाज हो जाएगा। कुलपति प्रो. आरआर तिवारी की मंजूरी के बाद रजिस्ट्रार प्रो. एनके शुक्ल ने इविवि का नया एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है।

कुलपति प्रो. आरआर तिवारी ने बताया कि नए शैक्षिक सत्र में अब पांच दिन की जगह छह दिन कक्षाएं संचालित की जाएंगी। नई व्यवस्था दो शैक्षिक सत्रों 2020-21 और 2021-22 के लिए लागू की गई है। यानी अब शनिवार को भी इविवि व इससे संबद्ध महाविद्यालयों में पठन-पाठन के साथ-साथ कार्यालयों में कामकाज होगा। इस बाबत सभी संकायों के डीन और विभागाध्यक्षों को जानकारी दे दी गई है। नये शैक्षिक सत्र 2020-21 में 31 अक्तूबर तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

विदित हो कि 25 फरवरी 2016 को तत्कालीन कुलपति प्रो. आरएल हांगलू की अध्यक्षता में हुई कार्य परिषद की बैठक में छह के बजाए पांच दिनी कार्य सप्ताह को लागू किया गया था। तब से अब तक इविवि एवं संघटक कॉलेजों में पांच दिन ही कक्षाएं संचालित हो रही थीं। कुलपति प्रो. आरआर तिवारी की मंजूरी के बाद नए सत्र में कक्षाओं का संचालन छह दिन होगा। रजिस्ट्रार प्रो. एनके शुक्ल ने बताया कि यूजीसी के निर्देशानुसार कोरोना काल में प्रभावित हुई कक्षाओं के चलते इस आशय का निर्णय लिया गया है।

सेमेस्टर प्रणाली के लिए कैलेंडर

प्रवेश-31 अक्टूबर तक

प्रथम सेमेस्टर की कक्षा- 01 नवंबर से

प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं- 08 से 26 मार्च तक

सेमेस्टर ब्रेक : 27 मार्च से 04 अप्रैल तक

द्वितीय सेमेस्टर की कक्षा- 05 अप्रैल से

द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं- 09 अगस्त से 21 अगस्त तक

सेमेस्टर ब्रेक : 22 अगस्त से 29 अगस्त

नए सत्र 2021-22 की शुरुआत- 01 सितम्बर 2021 से

वार्षिक प्रणाली के लिए कैलेंडर

प्रवेश-31 अक्टूबर तक

पहले वर्ष के कक्षा-01 नवंबर से

प्रथम वर्ष की परीक्षाएं- 01 जुलाई से 10 अगस्त तक

नए सत्र 2021-22 की शुरुआत-01 सितंबर 2021 से

पुराने छात्रों के लिए सेमेस्टर कैलेंडर

ऑनलाइन कक्षा का संचालन-17 अगस्त से जारी

सेमेस्टर परीक्षाएं-15 मार्च से 31 मार्च तक

ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन-05 अप्रैल से

सेमेस्टर परीक्षाएं -09 अगस्त से 25 अगस्त तक

सेमेस्टर ब्रेक -26 अगस्त से 31 अगस्त तक

नए सत्र 2021-22 की शुरुआत- 01 सितंबर से

पुराने छात्रों के लिए वार्षिक कैलेंडर

कक्षाओं का संचालन- 17 अगस्त से शुरू

वार्षिक परीक्षाएं- 01 मई से 10 जून तक

नए सत्र 2021-22 की शुरुआत- 01 सितंबर से

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें