Notices to Be Sent Again for Permanent Structures on Military Land Near Prayagraj Airstrip पड़िला हवाई पट्टी पर निर्माण करने वालों को फिर मिलेगा नोटिस, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNotices to Be Sent Again for Permanent Structures on Military Land Near Prayagraj Airstrip

पड़िला हवाई पट्टी पर निर्माण करने वालों को फिर मिलेगा नोटिस

Prayagraj News - प्रयागराज के फाफामऊ के पास पड़िला हवाई पट्टी पर स्थायी निर्माण करने वालों को फिर से नोटिस भेजे जाएंगे। रक्षा संपदा कार्यालय ने पहले 200 से अधिक लोगों को नोटिस भेजा था। नए सर्वे के आधार पर दूसरी बार...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 21 Sep 2025 11:56 AM
share Share
Follow Us on
पड़िला हवाई पट्टी पर निर्माण करने वालों को फिर मिलेगा नोटिस

प्रयागराज। फाफामऊ के पास पड़िला हवाई पट्टी की जमीन पर स्थायी निर्माण करने वालों को फिर नोटिस भेजा जाएगा। पक्के मकानों में रहने वालों को नोटिस भेजने के लिए रक्षा संपदा कार्यालय ने तैयारी कर ली है। इससे पहले रक्षा संपाद कार्यालय ने मई में 200 से अधिक लोगों को नोटिस भेजा था। तब दर्जनों नोटिस ऐसे नामों पर भेजा गया जो मौके पर मिले ही नहीं। रक्षा संपदा कार्यालय ने क्षेत्र का सर्वे करने के बाद नोटिस भेजा था। पहली बार भेजे गए नोटिस में कई लोगों के नाम नहीं मिलने पर रक्षा संपदा कार्यालय कार्यालय ने हवाई पट्टी के आसपास सैन्य भूमि पर बने निर्माण और इनमें रहने वालों का पुन: सर्वे कर नई सूची तैयार की।

इसी सूची के आधार पर दूसरी बार निर्माण करने वालों को नोटिस भेजा जाएगा। सर्वे में राजस्व ग्राम गोहरी, बहमलपुर, कोड़सर, जैतवारड़ीह, रामपुर, पड़िला, सरसा, जल्लूपुर, दुआरी, वजीराबाद, उदयचंद्रपुर, अढनपुर, सेवाइत गांवों से सटी सैन्य हवाई पट्टी ती जमीन पर बने निर्माणों के खिलाफ नोटिस भेजा गया था। पहले चरण में विरोध के बीच अस्थाई निर्माणों का ध्वस्तीकरण हुआ था। इस कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी हुआ। रक्षा संपदा कार्यालय के सूत्रों का कहना है कि नोटिस भेजे जाने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।