28 दिसंबर से गंगा गोमती समेत 14 ट्रेनें रहेंगी निरस्त
Prayagraj News - फाफामऊ-उग्रसेनपुर रेल मार्ग के दोहरीकरण के लिए उत्तर रेलवे 28 दिसंबर से 4 जनवरी 2025 तक मेगा ब्लॉक ले रहा है। इस दौरान 14 ट्रेनों को निरस्त किया गया है और कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।...

फाफामऊ-उग्रसेनपुर रेल मार्ग दोहरीकरण के लिए उत्तर रेलवे मेगा ब्लॉक लेने जा रहा है। इस ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है, जबकि कई के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। इस कार्य के कारण लखनऊ जाने वाली गंगा गोमती एक्सप्रेस, लखनऊ इंटरसिटी समेत 14 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। वहीं गोरखपुर वंदे भारत लखनऊ से प्रयागराज जंक्शन एवं नौचंदी एक्सप्रेस रायबरेली से प्रयागराज संगम के बीच नहीं चलेगी। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि 28 दिसंबर से चार जनवरी 2025 तक यह दोहरीकरण का काम होगा। इसके कारण तीन एवं चार जनवरी को 14101/ 14102 प्रयागराज संगम-कानपुर, 14209/14210 प्रयागराज संगम-लखनऊ इंटरसिटी, 04101/04102 प्रयागराज संगम-कानपुर अनवरगंज निरस्त रहेगी। ट्रेन नंबर 14215 गंगा गोमती तीन जनवरी एवं 14216 लखनऊ-प्रयागराज संगम गंगा गोमती एक्सप्रेस दो जनवरी, 14233 प्रयागराज संगम-मनकापुर जंक्शन सरयू एक्सप्रेस दो जनवरी, 14234 मनकापुर जंक्शन-प्रयागराज संगम तीन जनवरी को निरस्त रहेगी। इसी तरह 04245 प्रयागराज संगम-जौनपुर 28 दिसंबर से चार जनवरी, 04246 जौनपुर-प्रयागराज संगम 29 दिसंबर से पांच जनवरी और 05437 गाजीपुर-प्रयागराज संगम एवं 05438 प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी मेमू 29 दिसंबर से चार जनवरी तक निरस्त रहेगी। ट्रेन नंबर 14241 नौचंदी एक्सप्रेस तीन व चार जनवरी को प्रयागराज संगम की जगह रायबरेली से चलेगी। इसी तरह 14242 नौचंदी दो एवं तीन जनवरी को सहारनपुर से रायबरेली तक ही चलेगी। तीन जनवरी को गोरखपुर वंदे भारत प्रयागराज नहीं आएगी। ट्रेन लखनऊ तक चलेगी। इसी तरह 04255/04256 प्रयागराज संगम-लखनऊ का संचालन प्रयागराज से प्रतापगढ़ तक नहीं होगा। इस बीच फाफामऊ होकर प्रयागराज आने वाली छह ट्रेनें परिवर्तित मार्ग मानिकपुर, छिवकी स्टेशन एवं बुंदेलखंड, कामायनी समेत 12 ट्रेनें नए मार्ग प्रयागराज रामबाग-बनारस होकर संचालित होंगी। इसके अलावा ऊंचाहार एक्सप्रेस प्रयागराज जंक्शन से कानपुर रवाना होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।