श्रद्धालुओं के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने चलाई रिंग रेल मेमू, शेड्यूल जारी
Prayagraj News - महाकुम्भ के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे रिंग रेल मेमू का संचालन करेगा। मेमू ट्रेन प्रयागराज, बनारस और अयोध्या का चक्कर लगाएगी। यह ट्रेन 10 जनवरी से 28 फरवरी तक चलेगी, लेकिन मौनी...
महाकुम्भ के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे रिंग रेल मेमू का संचालन करेगा। मेमू ट्रेन तीर्थ स्थल प्रयागराज, बनारस और अयोध्या का चक्कर लगाएगी। अनारक्षित रिंग रेल मौनी अमावस्या स्नान की अवधि 28, 29 और 30 जनवरी 2025 को छोड़कर 10 जनवरी से 28 फरवरी तक संचालित होगी। इन दो जोड़ी ट्रेनों में मेमू के 12 कोच लगाए जाएंगे। रिंग रेल अनारक्षित कुम्भ मेला विशेष गाड़ी (ट्रेन नंबर 04111) प्रयागराज जंक्शन से सुबह छह बजे प्रस्थान करेगी। रामबाग से 06:12 बजे, झूंसी से 06:30 बजे, हंडिया खास से 06:52 बजे, ज्ञानपुर रोड से 07:17 बजे, माधोसिंह से 07:35 बजे, बनारस से 08:20 बजे, भदोही से 09:15 बजे, जंघई से 09:57 बजे, मड़ियांहू से 10:35 बजे, जफराबाद से 11:02 बजे, जौनपुर से 11:20 बजे, शाहगंज से 11:57 बजे, अकबरपुर से 12:50 बजे, गोशाईंगंज से 01:17 बजे, अयोध्या धाम से 2:15 बजे, अयोध्या कैंट से 2:32 बजे, सुल्तानपुर से 3:35 बजे, मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ से 4:32 बजे, मऊआइमा से 5:17 बजे, फाफामऊ से 6:02 बजे तथा प्रयाग से 6:22 बजे छूटकर प्रयागराज जंक्शन पर 6:50 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 04112 प्रयागराज जंक्शन 06:30 बजे चलकर प्रयाग होते हुए फाफामऊ-अयोध्या-बनारस, झूंसी होकर रामबाग से 21:00 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी।
ट्रेन नंबर 04113 प्रयागराज जंक्शन से शाम 5:30 बजे चलेगी और रामबाग-बनारस से अयोध्या होकर सुबह 07:45 बजे प्रयागराज जंक्शन आ जाएगी। ट्रेन नंबर 04114 प्रयागराज जंक्शन से शाम 5:45 बजे चलेगी और प्रयाग-फाफामऊ से बनारस-अयोध्या होकर प्रयागराज जंक्शन सुबह 8.00 बजे आएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।