Northeast Railway Pensioners Association Meeting Honoring Soldiers and Advocating for Pension Reforms भारतीय सैनिकों के साहस और राष्ट्र भक्ति को किया नमन, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNortheast Railway Pensioners Association Meeting Honoring Soldiers and Advocating for Pension Reforms

भारतीय सैनिकों के साहस और राष्ट्र भक्ति को किया नमन

Prayagraj News - रामबाग स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक हुई। अध्यक्ष राजेश यादव ने सैनिकों के साहस को नमन किया और पेंशनर्स की बेहतर जीवनयापन के लिए पर्याप्त पेंशन की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 10 May 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
भारतीय सैनिकों के साहस और राष्ट्र भक्ति को किया नमन

रामबाग स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन की मासिक बैठक हुई। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि भारतीय सैनिकों के साहस और राष्ट्र भक्ति को सम्मानपूर्वक नमन किया जाना चाहिए। वर्तमान कठिन परिस्थिति में प्रार्थना है कि देश का हर जवान और नागरिक सुरक्षित रहे। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे पेंशनर्स से मार्गदर्शन लेकर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाएं और भविष्य के लिए बेहतर योजनाएं बनाएं। उन्होंने आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों से वर्तमान पेंशनर्स को वंचित न किए जाने और उन्हें सम्मानजनक जीवनयापन के लिए पर्याप्त पेंशन दिए जाने की मांग की। संचालन योगेन्द्र कुमार पांडेय और अनिल कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से किया।

इस दौरान आरएन तिवारी, डीएन पाण्डेय, सुशील कुमार श्रीवास्तव, उदय चंद्र सोनकर, मुन्नाजी, अजय शंकर त्रिपाठी, सभापति तिवारी, कमलेश कुमार सोनकर, द्वारका प्रसाद, राम लाल पटेल समेत कई पेंशनर मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।