Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNorth Railway Changes Train Operations for Mahakumbh Pilgrims in Prayagraj

यात्रीगण ध्यान दें, इन ट्रेनों को पकड़ने के लिए जाना पड़ेगा फाफामऊ स्टेशन

Prayagraj News - प्रयागराज में महाकुम्भ के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया है। 14 ट्रेनों को फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर रोका जाएगा। श्रद्धालुओं को इन ट्रेनों को पकड़ने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 18 Feb 2025 10:33 AM
share Share
Follow Us on
यात्रीगण ध्यान दें, इन ट्रेनों को पकड़ने के लिए जाना पड़ेगा फाफामऊ स्टेशन

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किए हैं। 14 ट्रेनों को फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया जाएगा। इन ट्रेनों को पकड़ने के लिए आपको फाफामऊ रेलवे स्टेशन ही जाना पड़ेगा। ये ट्रेनें महाकुम्भ की समाप्ति तक वहीं से मिलेंगी।

फाफामऊ से मिलेंगी ये ट्रेनें

आलमनगर-प्रयागराज संगम कुम्भ मेला स्पेशल (04201), अयोध्या कैंट-प्रयागराज संगम मेला स्पेशल (04205), जौनपुर-प्रयागराज संगम मेला स्पेशल (04209), कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस (14102), बस्ती-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस (14232), मनकारपुर जंक्शन-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस (14234), बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस (14308), कानपुर अनवरगंज-प्रयागराज संगम पैसेंजर (54102), जौनपुर-प्रयागराज संगम पैसेंजर (54214), लखनऊ-प्रयागराज संगम पैसेंजर (54254), जौनपुर-प्रयागराज संगम पैसेंजर (54376), अयोध्या कैंट-प्रयागराज संगम मेमू (64222), गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम मेमू (65117), अयोध्या धाम जंक्शन प्रयागराज जंक्शन मेला स्पेशल (04252) फाफामऊ रेलवे स्टेशन पर टर्मिनेट हो जाएंगी। इसके अलावा प्रयागराज संगम-कानपुर अनवरगंज पैसेंजर (54101), प्रयागराज संगम-जौनपुर पैसेंजर (54213), प्रयागराज संगम-लखनऊ पैसेंजर (54253), प्रयागराज संगम-जौनपुर पैसेंजर (54375) और प्रयागराज संगम-अयोध्या कैंट मेमू (64221) फाफामऊ से रवाना होगी।

बॉक्स

28 फरवरी तक संगम की जगह प्रयाग से मिलेंगी ये ट्रेनें

यात्रियों की बढ़ती भीड़ के कारण प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को 28 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। इस दौरान यहां से संचालित सभी ट्रेनें प्रयाग से मिलेंगी।

प्रयागराज संगम-आलमनगर कुम्भ मेला स्पेशल (04202), प्रयागराज संगम-अयोध्या कैंट मेला स्पेशल (04206), प्रयागराज संगम-जौनपुर मेला स्पेशल (04210), प्रयागराज संगम-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस (14101), प्रयागराज संगम-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस (14209), गंगा गोमती एक्सप्रेस (14215), ऊंचाहार एक्सप्रेस (14217), प्रयागराज संगम-हरिद्वार एक्सप्रेस (14229), मारवाड़ संगम एक्सप्रेस (14231), सरयू एक्सप्रेस (14233), नौचंदी एक्सप्रेस (14241), प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस (14307), प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी मेमू (65118) प्रयाग रेलवे स्टेशन से संचालित होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें