उत्तर मध्य रेलवे एकादश विजयी
उत्तर मध्य रेलवे एकादश ने मैत्री क्रिकेट मैच में आर्टिकेक्ट एकादश को आठ विकेट से...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजMon, 27 Dec 2021 03:53 AM
ऐप पर पढ़ें
उत्तर मध्य रेलवे एकादश ने मैत्री क्रिकेट मैच में आर्टिकेक्ट एकादश को आठ विकेट से हराया। रेलगांव मैदान सूबेदारगंज में रविवार को आर्किटेक्ट एकादश ने 146 रन (अक्षत टंडन 78, फैजल 25, विनीत सिंह तीन एवं एस. कपिल, डॉ. अनिल, अरविंद तिवारी, एसके ओझा व सत्येन्द्र एक-एक विकेट) बनाए। जवाब में उत्तर मध्य रेलवे एकादश ने दो विकेट पर 146 रन (विनीत सिंह 55 नाबाद, सत्येन्द्र 24, अरविंद तिवारी 21, मोहसिन दो विकेट) बना लिए।
