ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजएयरपोर्ट से तीन किलोमीटर की परिधि नो फ्लाइंग जोन

एयरपोर्ट से तीन किलोमीटर की परिधि नो फ्लाइंग जोन

बमरौली एयर स्टेशन के आसपास तीन किलोमीटर की परिधि को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। इस मार्ग पर किसी को भी ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं...

एयरपोर्ट से तीन किलोमीटर की परिधि नो फ्लाइंग जोन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजMon, 25 Sep 2023 09:30 PM
ऐप पर पढ़ें

बमरौली एयर स्टेशन के आसपास तीन किलोमीटर की परिधि को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है। इस मार्ग पर किसी को भी ड्रोन उड़ाने की अनुमति नहीं है। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। संपत्ति भी जब्त हो सकती है।
बमरौली एयरपोर्ट के आसपास 40 किलोमीटर के दायरे में बहुत सारे निर्माण हैं। ऐसे में विंग कमांडर स्टेशन सुरक्षा अधिकारी वायु सेना ने अनुरोध किया कि इस क्षेत्र को बिना पूर्व अनुमति के तीन किलोमीटर की परिधि को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया जाए। उन्होंने कहा कि हवाई क्षेत्र के पास बिना पूर्व अनुमति देखी गई हवाई वस्तु को ड्रोन माना जाएगा। एडीएम सिटी मदन कुमार ने बताया कि इस क्रम में यह निषेधाज्ञा लागू की गई है। अगर कोई बिना पूर्व अनुमति ऐसा करते हुए पाया जाएगा तो उस सामान को जब्त किया जाएगा, साथ ही आईपीसी के तहत कार्रवाई की जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े