Night Cricket Match Boosts Coordination Between Prayagraj Administration and Indian Railways Ahead of Kumbh Mela नाइट क्रिकेट मैच में रेलवे ने प्रशासन को हराया, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNight Cricket Match Boosts Coordination Between Prayagraj Administration and Indian Railways Ahead of Kumbh Mela

नाइट क्रिकेट मैच में रेलवे ने प्रशासन को हराया

Prayagraj News - प्रयागराज में महाकुम्भ की तैयारियों को लेकर डीएसए ग्राउंड पर एक नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस मैच में प्रशासन और रेलवे के अधिकारियों ने भाग लिया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने 69 रन...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 27 Dec 2024 11:19 AM
share Share
Follow Us on
नाइट क्रिकेट मैच में रेलवे ने प्रशासन को हराया

प्रयागराज। महाकुम्भ की तैयारियों को लेकर प्रयागराज प्रशासन और भारतीय रेलवे के बीच समन्वय को मजबूत करने के उद्देश्य से डीएसए ग्राउंड पर नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। दोनों पक्षों के अधिकारियों ने न केवल मैदान पर अपने खेल का प्रदर्शन किया, बल्कि महाकुम्भ के दौरान श्रद्धालुओं के बेहतर अनुभव सुनिश्चित करने के लिए योजना भी बनाई। 15 ओवर के इस मुकाबले में प्रयागराज प्रशासन और भारतीय रेलवे के अधिकारियों की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्रयागराज प्रशासन टीम के कप्तान जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ और भारतीय रेलवे टीम के कप्तान अपर महाप्रबंधक जेएस लकरा थे। टॉस जीतकर प्रयागराज प्रशासन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जिलाधिकारी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 51 गेंदों पर 69 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे। प्रयागराज प्रशासन की टीम ने 15 ओवर में कुल 123 रनों का लक्ष्य भारतीय रेलवे के सामने रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय रेलवे की टीम ने आकाश श्रीनेत्र की आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर 10.4 ओवर में मात्र एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। आकाश ने 35 गेंदों पर 70 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संयुक्त रूप से जिलाधिकारी रविंद्र मांदड़ और रेलवे अधिकारी आकाश श्रीनेत्र को महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी ने प्रदान किया गया। इस आयोजन में जिला प्रशासन की ओर से एडीजी जोन भानु भास्कर, मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस आयुक्त तरुण गाबा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। वहीं, रेलवे प्रशासन की ओर से मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बाडोनी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।