दिल्ली के लिए एक और ट्रेन दो जनवरी से
Prayagraj News - प्रयागराज में, दो जनवरी से दिल्ली के लिए नई ट्रेन सेवा शुरू की जा रही है। गाड़ी नं 03255 पटना-आनंद विहार टर्मिनल रविवार और गुरुवार को चलेगी, जबकि वापसी गाड़ी नं 03256 सोमवार और शुक्रवार को चलेगी। यह...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 27 Dec 2024 12:08 PM

प्रयागराज। दिल्ली के लिए दो जनवरी से एक और ट्रेन का संचालन किया जाएगा। गाड़ी नं 03255 पटना- आनंद विहार टर्मिनल रविवार और गुरुवार को चलेगी। जबकि वापसी में गाड़ी नं 03256 आनंद विहार टर्मिनल सोमवार और शुक्रवार को संचालित की जाएगी। ट्रेन के संचालिन से आम यात्रियों को काफी सहूलियत होगी। नए साल पर ट्रेनों में बढ़ी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने दिल्ली के लिए इन टेनों के संचालन का निर्णय लिया है। इस वक्त नियमित ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।