पोस्टमार्टम हाउस के नए प्रभारी ने संभाला दायित्व
Prayagraj News - प्रयागराज के पोस्टमार्टम हाउस में नवनियुक्त नोडल प्रभारी डॉ. अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कार्यभार ग्रहण किया है, लेकिन पूर्व प्रभारी डॉ. राजीव रंजन ने उन्हें प्रभार नहीं सौंपा। डॉ. अतुल ने कर्मचारियों को...

प्रयागराज। पोस्टमार्टम हाउस के नवनियुक्त नोडल प्रभारी डॉ. अतुल कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया, लेकिन निवर्तमान प्रभारी डॉ. राजीव रंजन ने डॉ. अतुल को अभी प्रभार नहीं सौंपा है। डॉ. अतुल दोपहर एक बजे पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और कर्मचारियों से बातचीत की। उन्होंने कर्मचारियों को हिदायत दी कि पहले जैसा कुछ नहीं चलेगा। समयबद्धता और अनुशासन का पालन सुनिश्चित करना होगा। सीएमओ की ओर से पोस्टमार्टम में किए गए बदलाव लेकर विवाद बढ़ रहा है। डॉ. राजीव रंजन का कहना है कि पोस्टमार्टम का प्रभार संभालने के लिए फॉरेंसिक में वांछनीय योग्यता की जरूरत होती है जो नए प्रभारी के पास नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




