New Name Transfer Fee in Prayagraj Old Rates Apply Until Implementation नया नामांतरण शुल्क नई रजिस्ट्री पर ही होगा लागू, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNew Name Transfer Fee in Prayagraj Old Rates Apply Until Implementation

नया नामांतरण शुल्क नई रजिस्ट्री पर ही होगा लागू

Prayagraj News - प्रयागराज में नगर निगम द्वारा नया नामांतरण शुल्क प्रस्तावित किया गया है, जो नई रजिस्ट्री पर लागू होगा। पुराने शुल्क को पहले ही देना होगा। नया शुल्क कब लागू होगा, इसकी जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है। नगर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 17 Sep 2025 10:56 AM
share Share
Follow Us on
नया नामांतरण शुल्क नई रजिस्ट्री पर ही होगा लागू

प्रयागराज। नगर निगम की चौहद्दी में लागू होने वाला नया नामांतरण शुल्क नई रजिस्ट्री पर ही लागू होगा। नया नामांतरण शुल्क लागू होने से पहले किसी भवन या जमीन की रजिस्ट्री पर पुराना शुल्क ही देना होगा। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि नया नामांतरण शुल्क कब से लागू किया जाएगा। शासन से जारी प्रस्तावित नामांतरण शुल्क को नगर निगम सदन ने पिछले गुरुवार को पास कर दिया। अब शासन से प्रस्तावित दरों पर लोगों से आपत्ति और सुझाव मांगे जा रहे हैं। नगर निगम कार्यकारिणी से आपत्ति और सुझाव निस्तारित होने के बाद नया नामांतरण शुल्क लागू किया जाएगा।

प्रस्तावित नामांतरण शुल्क अब तक लिए जा रहे शुल्क से बहुत कम होगा। बताया जा रहा है कि कई लोग जमीन या मकान की रजिस्ट्री कराने के बाद नामांतरण के लिए आवेदन नहीं कर रहे हैं। लोगों को लग रहा है कि नया नामांतरण शुल्क लागू होने के बाद नाम ट्रांसफर के लिए कम राशि देनी पड़ेगी। नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके मिश्रा ने बताया कि जिस दिन से नया नामांतरण शुल्क लागू होने के पहले की रजिस्ट्री पर पुराना शुल्क ही देना होगा। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी के अनुसार शीघ्र नया शुल्क लागू किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।