तीन करोड़ से बनेगी संग्रहालय की नई गैलरी
Prayagraj News - प्रयागराज के इलाहाबाद संग्रहालय में नई गैलरी बनाने की तैयारियां चल रही हैं। बौद्ध उपासना पद्धति पर आधारित इस गैलरी के लिए 3 करोड़ 11 हजार रुपये का बजट संस्कृति मंत्रालय को भेजा गया है। वर्तमान में...

प्रयागराज, संवाददाता। इलाहाबाद संग्रहालय में नई गैलरी बनाने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। नेशनल सेंटर फॉर साइंस म्यूजियम कोलकाता के इंजीनियरों ने गैलरी के लिए सर्वे किया था, जिसके बाद उसके निर्माण लागत का बजट बनाया गया है। इस गैलरी को तैयार करने के लिए तीन करोड़ 11 हजार रुपये का बजट बनाया है। जिसे मंजूरी के लिए संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार को भेजा गया है।
वर्तमान में संग्रहालय में 16 गैलरियां हैं। इसमें से अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के नाम पर 16वीं गैलरी सितंबर 2023 में स्थापित की गई थी। अब संग्रहालय ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की गैलरी बनाने जा रहा है। जो बौद्ध उपासना पद्धति पर आधारित होगी। जहां 18वीं और 19वीं शताब्दी में बौद्ध देवी-देवताओं की उपासना से जुड़े चित्रों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसके लिए केंद्र के निदेशक राजेश प्रसाद के पत्र पर साइंस म्यूजियम के इंजीनियरों ने नवंबर में संग्रहालय का सर्वे किया था।
सर्वे के बाद गैलरी को बनाने में होने वाले खर्चे का बजट संग्रहालय को भेजा गया है। संग्रहालय के पीआरओ डॉ. राजेश मिश्र ने बताया कि संस्कृति मंत्रालय को महाकुम्भ के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यों का 15 करोड़ के लगभग का बजट मंजूरी के लिए भेजा गया है। उसी में नई गैलरी का बजट भी शामिल है। बजट जारी होते ही गैलरी का निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।