New College Courses Approval Process for 2025-26 by Prof Rajendra Singh कॉलेजों को 20 अप्रैल तक मान्यता देगा राज्य विवि, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNew College Courses Approval Process for 2025-26 by Prof Rajendra Singh

कॉलेजों को 20 अप्रैल तक मान्यता देगा राज्य विवि

Prayagraj News - प्रो. राजेंद्र सिंह 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए नए कॉलेजों और पाठ्यक्रमों की संबद्धता आदेश 20 अप्रैल तक ऑनलाइन जारी करेंगे। कॉलेजों को शासन स्तर पर आपत्ति करने की अनुमति होगी। नए पाठ्यक्रमों के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 29 Dec 2024 08:05 PM
share Share
Follow Us on
कॉलेजों को 20 अप्रैल तक मान्यता देगा राज्य विवि

प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नए कॉलेजों और पूर्व से संचालित महाविद्यालयों में नए पाठ्यक्रमों का संबद्धता आदेश 20 अप्रैल तक ऑनलाइन जारी कर देगा। संबद्धता को लेकर यदि कोई आपत्ति है तो महाविद्यालयों की प्रबंध समिति को शासन स्तर पर अपील की छूट रहेगी। अपील का निस्तारण 31 मई तक होगा। शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए नए महाविद्यालयों/संस्थानों को खोले जाने और वर्तमान महाविद्यालयों/संस्थानों में अतिरिक्त विषयों/पाठ्यक्रमों (बीएड को छोड़कर) को शुरू करने के लिए अनापत्ति एवं संबद्धता प्रस्तावों के ऑनलाइन निस्तारण के लिए नौ अक्तूबर 2024 को जारी समय सारिणी में शासन ने संशोधन कर दिया है। नए आदेश के अनुसार नए पाठ्यक्रमों के लिए अनापत्ति प्रस्ताव ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी है।

ऑनलाइन प्रस्तावों के भूमि संबंधी अभिलेखों का सत्यापन राजस्व विभाग से 31 जनवरी तक होगा और 10 फरवरी तक अनापत्ति आदेश ऑनलाइन जारी कर दिया जाएगा। ऑनलाइन अनापत्ति पर विश्वविद्यालय के निर्णय के खिलाफ 20 फरवरी तक शासन में अपील होगी। अपील निस्तारण की अंतिम तिथि 28 फरवरी है।

अनापत्ति मिलने के बाद संस्था 28 फरवरी तक निरीक्षण मंडल के गठन के लिए आवेदन करेगी। जिस पर विश्वविद्यालय की ओर से 10 मार्च तक निरीक्षण मंडल का गठन होगा। निरीक्षण मंडल को पांच अप्रैल तक आख्या देनी होगी जिसके आधार पर 20 अप्रैल तक ऑनलाइन संबद्धता जारी की जाएगी। संबद्धता के संबंध विश्वविद्यालय के निर्णय के खिलाफ शासन में 10 मई अपील होगी और उसका निस्तारण 31 मई तक होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।