Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNew Admission Rule for B Com in Prayagraj Mathematics Mandatory for 2025-26

इंटर में गणित तो विज्ञान-कला वालों को भी बीकॉम में प्रवेश

Prayagraj News - प्रयागराज के प्रो. राजेंद्र सिंह विश्वविद्यालय में 2025-26 सत्र में बीकॉम में दाखिले के लिए गणित विषय को अनिवार्य कर दिया गया है। अब सभी छात्र जो इंटर में गणित पढ़ चुके हैं, वे बीकॉम में प्रवेश ले...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 8 July 2025 12:03 PM
share Share
Follow Us on
इंटर में गणित तो विज्ञान-कला वालों को भी बीकॉम में प्रवेश

प्रयागराज। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भय्या) राज्य विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2025-26 में बीकॉम (बैचलर ऑफ कॉमर्स) में दाखिला उन्हीं छात्र-छात्राओं को मिलेगा, जिन्होंने इंटरमीडिएट में गणित विषय पढ़ा हो। यह नियम विज्ञान और कला वर्ग के छात्रों पर भी लागू होगा। यानी इंटर में गणित विषय पढ़ने वाले छात्र किसी भी संकाय से हों, वे बीकॉम में दाखिला ले सकेंगे। इस नियम से मंडल के 703 कॉलेजों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। अब तक वाणिज्य विषय से इंटरमीडिएट करने वाले छात्र बीकॉम में प्रवेश ले सकते थे। लेकिन नए नियम के तहत गणित को अनिवार्य कर दिया गया है।

विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि यह बदलाव छात्रों की अकादमिक गुणवत्ता सुधारने के उद्देश्य से किया गया है। इससे वाणिज्य शिक्षा में दक्षता बढ़ेगी और विद्यार्थी आगे की पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए एकीकृत (इंटीग्रेटेड) एवं व्यावसायिक (प्रोफेशनल) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 15 जुलाई को प्रवेश परीक्षा होगी। पहले यह परीक्षा 13 जुलाई को प्रस्तावित थी। परीक्षा केंद्रों की सूची और प्रवेश पत्र वेबसाइट पर नौ जुलाई को जारी होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।