Neighbor s Trust Betrayed Man Loses Jewelry Worth 1 60 Lakhs Over Loan गहने गिरवी करावाकर दिए उधारी, वापस मांगने पर धमकी, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsNeighbor s Trust Betrayed Man Loses Jewelry Worth 1 60 Lakhs Over Loan

गहने गिरवी करावाकर दिए उधारी, वापस मांगने पर धमकी

Prayagraj News - प्रयागराज के सोहबतियाबाग निवासी सरीन (दाऊ) ने पड़ोसी को गहने गिरवी रखकर 1.60 लाख रुपये उधार दिए। जब गहने वापस मांगे, तो पड़ोसी ने धमकी दी। सरीन ने पुलिस में चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 7 Sep 2025 10:39 AM
share Share
Follow Us on
गहने गिरवी करावाकर दिए उधारी, वापस मांगने पर धमकी

प्रयागराज। जार्जटाउन के सोहबतियाबाग निवासी सरीन (दाऊ) को अपने पड़ोसी को गहने गिरवी रखकर 1.60 लाख रुपये उधार देना महंगा पड़ गया। पड़ोसी पर विश्वास कर सहयोग करने के बाद अब गहने रुपये वापस मांगा, तो धमकी दी जाने लगी। सरीन ने शुभम, अभिषेक कुमार व बग्वाल सोनार सहित चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। सरीन ने पुलिस को बताया कि शुभम उसकी पत्नी व अभिषेक ने अपने घर पर कर्ज को खत्म करने की बात कही थी। पड़ोसी होने के नाते अपने घर पर रखे दो हार व एक अंगूठी सहायता के रूप में दिया। शुभम ने गहनों को सोनार के पास गहने गिरवी कर 1.60 लाख रुपये ले लिया।

शुभम ने जल्द ही गहने वापस देने का वादा किया था। कुछ महीने बाद पता चला कि सोनार के यहां से गहने छुड़ा लिया गया, लेकिन वापस नहीं किया गया। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।