गड्ढे की बैरिकेडिंग में लापरवाही पर जेई के खिलाफ भी होगी कार्रवाई
प्रयागराज के नैनी में रेलवे गोदाम के पास खोदे गए गड्ढे की बैरिकेडिंग में लापरवाही बरतने पर अवर अभियंता सुनील कुमार बिंद के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है। मृतक के बेटे की तहरीर पर एजेंसी संचालक को...
प्रयागराज। नैनी में रेलवे गोदाम के पास खोदे गए गड्ढे की बैरिकेडिंग करने में लापरवाही बरतने वाले अवर अभियंता सुनील कुमार बिंद के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। जल निगम की निर्माण इकाई सीएंडडीएस के अधिशासी अभियंता मिथिलेश पाल ने मुख्य महाप्रबंधक और नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग को जांच रिपोर्ट भेजकर कार्रवाई की सिफारिश की है। गड्ढा खोदकर खुला छोड़ने के मामले में कार्यदायी एजेंसी के संचालक को शुक्रवार रात गिरफ्तार किया गया था। एजेंसी संचालक की गिरफ्तारी और अवर अभियंता के खिलाफ निलंबन की सिफारिश मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत के निर्देश पर हुई। गड्ढे में गिरने से बुधवार को छिवकी गांव के गणेश सोनी की मौत के बाद दो दिन तक सीएंडडीएस गड्ढा खोदने के मामले में मौन रहा। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान में प्रकाशित समाचारों को संज्ञान में लेकर मंडलायुक्त शुक्रवार शाम मौके पर गए। मंडलायुक्त ने साथ गए नगर निगम, जल निगम, जलकल, सीएंडडीएस के अधिकारी और इंजीनियरों से पूछताछ की तब बताया गया कि पास में नलकूप से पाइप जोड़ने के लिए सीएंडडीएस की ओर से निजी एजेंसी ने गड्ढा खोदा और इसके आसपास बैरिकेडिंग नहीं की। यह जानकारी होने के बाद मंडलायुक्त ने गड्ढे के आसपास सुरक्षा के उपाय नहीं करने के मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया।
गड्ढे के आसपास बैरिकेडिंग की गई। सीएंडडीएस के अधिकारी के साथ पुलिस हरकत में आई। मृतक के बेटे की तहरीर पर शुक्रवार रात पुलिस ने एजेंसी संचालक को गिरफ्तार कर लिया। सीएंडडीएस के अधिशासी अभियंता ने गड्ढे में गिरने से व्यक्ति की मौत के लिए जिम्मेदार अवर अभियंता के खिलाफ विभाग के सीजीएम और नगर आयुक्त को रिपोर्ट भेज दी। अधिशासी अभियंता ने जांच रिपोर्ट सीजीएम और नगर आयुक्त को भेजने की बात कही, लेकिन विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।