ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश प्रयागराजट्रेन के 290 कोचों को आइसोलेशन वार्ड बनाएगा एनसीआर

ट्रेन के 290 कोचों को आइसोलेशन वार्ड बनाएगा एनसीआर

उत्तर मध्य रेलवे के 290 कोच आइसोलेशन वार्ड बनेंगे। रेलवे बोर्ड ने उत्तर मध्य रेलवे को तत्काल यात्री डिब्बों को आइसोलेशन वार्ड बनाने का निर्देश दिया गया...

ट्रेन के 290 कोचों को आइसोलेशन वार्ड बनाएगा एनसीआर
हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजTue, 31 Mar 2020 09:35 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर मध्य रेलवे के 290 कोच आइसोलेशन वार्ड बनेंगे। रेलवे बोर्ड ने उत्तर मध्य रेलवे को तत्काल यात्री डिब्बों को आइसोलेशन वार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है।

इससे पहले उत्तर मध्य रेलवे को 30 यात्री डिब्बों को आइसोलेशन कोच बनाने के लिए कहा गया था। रेलवे बोर्ड ने अब इसकी संख्या बढ़ा दी है। बोर्ड के निर्देश पर उत्तर मध्य रेलवे ने डिब्बों को आइसोलेशन वार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया है। जोन के प्रयागराज, झांसी और आगरा के अलावा झांसी के मिडलाइफ रिहैबिलिटेशन वर्कशॉप को इस काम की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

आइसोलेशन वार्ड बनाने का अधिकतर काम लॉकडाउन के दौरान पूरा करने के लिए कहा गया है। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि लॉकडाउन के पहले तेज गति से काम करना होगा। लॉकडाउन समाप्त होने के बाद सामान्य ट्रेनें चलाने का दबाव बढ़ेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें