स्टेशनों पर स्वच्छ पेयजल के लिए चलाया अभियान
प्रयागराज मंडल ने स्वच्छ नीर दिवस के अवसर पर रेलवे स्टेशनों पर पेयजल की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया। इसमें वाटर ट्रीटमेंट प्लांट और पेयजल टोंटियों की सफाई की गई। यह अभियान...
प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। एनसीआर के प्रयागराज मंडल ने स्वच्छ नीर दिवस के अवसर पर स्टेशनों पर पेयजल की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत मंडल के सभी स्टेशनों पर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, वाटर फिल्टर, और पेयजल टोंटियों की सफाई की गई और जल गुणवत्ता की जांच भी की गई। इस अभियान का उद्देश्य स्टेशन परिसर और रेलवे से जुड़ी अन्य जगहों पर स्वच्छ पेयजल व्यवस्थाएं बनाए रखना था। स्वच्छ नीर दिवस भारत सरकार के राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान का हिस्सा है, जिसे स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता की थीम के साथ एक अक्तूबर से 15 अक्तूबर 2024 तक मनाया जा रहा है। इस मुहिम में प्रयागराज मंडल के स्टेशनों पर स्वच्छ पेयजल, स्वच्छ आहार, और स्वच्छ परिसर बनाए रखने के लिए विभिन्न पहल की जा रही हैं। इस अवसर पर रेलवे अस्पतालों, रेलवे कॉलोनियों, और रेलवे कार्यालयों में भी पेयजल की सुविधाओं की सफाई और मरम्मत की गई। साथ ही, अधिकारियों ने कर्मचारियों को स्वच्छता के महत्व और स्वच्छता न होने से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।