एनसीआर जीएम ने फहराया तिरंगा, सपनों को साकार करने का संदेश
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय प्रयागराज में गणतंत्र दिवस उल्लास के साथ मनाया गया। महाप्रबंधक सतीश कुमार ने झंडारोहण कर सलामी ली। जीएम ने रेलवे सुरक्षा...

उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय प्रयागराज में गणतंत्र दिवस उल्लास के साथ मनाया गया। महाप्रबंधक सतीश कुमार ने झंडारोहण कर सलामी ली। जीएम ने रेलवे सुरक्षा बल, भारत स्काउट गाइड और सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड की परेड का निरीक्षण किया। जीएम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 23 रेलकर्मियों को सम्मानित किया। पुरस्कार समारोह के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। मुख्यालय में देशभक्ति गीत, है प्रीत जहां की रीत सदा की गूंज सुनाई दी। इस मौके पर जीएम सतीश कुमार ने कहा कि हम अपने पूर्वजों का कृतज्ञतापूर्वक स्मरण करते हैं जिन्होंने ऐसे जीवंत और विशाल लोकतांत्रिक गणतंत्र के निर्माण में अपना अप्रतिम योगदान दिया है। उन्नति एवं विकास के मार्ग पर लगातार आगे बढ़ते हुए हम अपने संविधान निर्माताओं के सपनों को साकार कर रहे हैं। रंजीत गुप्ता, संदीप कुमार, रमाशंकर यादव, आकाश कुमार ने मंजू जोशी, चंचल गुप्ता के निर्देशन में मनमोहक समूह नृत्य प्रस्तुत किया गया।
सम्मानित हुए अधिकारी और कर्मचारी
गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होने वाले रेलवे के अधिकारी एवं कर्मचारियों में सुनीता सिंह, शिखा, विक्रमजीत पटेल, जितेन्द्र कुमार, मनीष कुमार, बिपिन बिहारी, शुभम कुमार, वीरेंद्र सिंह यादव, सुलेमान खान, प्रतिज्ञा प्रकाश, अनुज पटेल, उमाशंकर, रोहित कुमार, जगत राम राजपूत, अभिषेक जॉन, राजेंद्र सिंह, हरफूल मीना, वीनेश कुमार मीना, रवि कुमार, सुमित कुमार सिंह, हेमंत चौबे, अनिल दिनकर, सुमंत कुमार आदि हैं।