एक्यूप्रेशर की राष्ट्रीय कार्यशाला में किया प्रतिभाग
Prayagraj News - प्रयागराज में केंद्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा नई दिल्ली में दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। एक्यूप्रेशर शोध संस्थान के निदेशक ए.के. द्विवेदी ने नवीनतम उपचार...

प्रयागराज। केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद की ओर से नई दिल्ली में आयेाजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला में मिंटो रोड स्थित एक्यूप्रेशर शोध संस्थान के निदेशक एके द्विवेदी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया। कार्यशाला में निदेशक ने एक्यू्प्रेशर उपचार की नवीनतम पद्धति पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि यह विधा प्राकृतिक चिकित्सा के साथ मिलकर आरोग्य की दिशा में क्रांति ला सकती है। उन्होंने उपचार प्रबंध और उसकी प्रमाणिकता पर पीपीटी प्रस्तुति की। परिषद् के निदेशक डॉ. राघवेन्द्र राव ने विचार व्यक्त किए। कार्यशाला में अतिथियों ने प्रतिभागियों को सम्मानित किया। पर आलोक कमिलया, प्रभात वर्मा, विशाल जायसवाल, राष्ट्रीय समन्वयक एस.के. गोयल, रमोला मदनानी, अखिलेश सिंह, जितेन्द्र मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।